ग्लोबल विजडम स्कूल के विद्यार्थियों ने किया वाराणसी के 84 घाटों का शैक्षणिक भ्रमण
हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा काशी नगरी


न्यूज़ विज़न। बक्सर
ईटाढ़ी स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप संचालित ग्लोबल विजडम स्कूल द्वारा शनिवार को विद्यार्थियों के लिए एक भव्य एवं ज्ञानवर्धक शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के 84 छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों के साथ धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक नगरी वाराणसी का भ्रमण कर ज्ञान एवं अनुभव अर्जित किया।
विद्यालय परिसर से प्रातः 7 बजे इस शैक्षणिक दल को विद्यालय के निर्देशक प्रकाश पाण्डेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस भ्रमण दल में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा राय, शिक्षकगण तथा विद्यार्थी शामिल थे। बस में सवार बच्चों ने भ्रमण नारों के साथ “हर-हर महादेव” के जयघोष से पूरे वातावरण को भक्तिमय और उत्साहपूर्ण बना दिया। वाराणसी के पौराणिक और ऐतिहासिक घाटों के दर्शन को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली। वाराणसी पहुंचने पर विद्यालय के उप निदेशक अमित पाण्डेय ने घाट पर पहुंचते ही विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके पश्चात शैक्षणिक भ्रमण की शुरुआत करते हुए बच्चों ने वाराणसी के प्रसिद्ध 84 घाटों का दर्शन किया। इस दौरान विशेष रूप से दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमो घाट, असी घाट सहित अन्य प्रमुख घाटों के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व की जानकारी दी गई।
घाटों के भ्रमण के क्रम में विद्यार्थियों ने केदार मंदिर में भी दर्शन-पूजन किया, जिससे बच्चों को भारतीय संस्कृति और धार्मिक परंपराओं को निकट से समझने का अवसर मिला। इसके बाद विद्यार्थियों ने असी घाट पर पहुंचकर वहां की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक छटा का आनंद लिया। बच्चों के लिए नाव पर ही भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई थी, जिससे सभी ने गंगा की लहरों के बीच भोजन का आनंद उठाया। सायंकाल विद्यार्थियों को नमो घाट ले जाया गया, जहां आयोजित बनारस–तमिल संस्कृति मेले का बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। इस मेले में बच्चों ने वाटर गेम, स्काई टावर सहित विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों में भाग लिया। साथ ही नमो घाट पर उपलब्ध विविध प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्रधानाचार्य, शिक्षक गण एवं विद्यार्थियों ने एक साथ लिया।

विद्यार्थियों की विशेष मांग पर शैक्षणिक दल को अंत में दीन दयाल पार्क का भी भ्रमण कराया गया, जहां बच्चों ने खुली हरियाली और खेलकूद के माध्यम से दिन भर की थकान को दूर किया। पूरे भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों में अनुशासन, जिज्ञासा और सीखने की ललक स्पष्ट रूप से देखने को मिली। अंततः एक यादगार और ज्ञानवर्धक अनुभव के साथ सभी बच्चे “हर-हर महादेव” के जयघोष के बीच वाराणसी से बक्सर के लिए रवाना हुए। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल शैक्षणिक भ्रमण को बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।






