गायत्री शक्तिपीठ में विवेकानंद जयंती पर संभाषण प्रतियोगिता, हर्षिता कुमारी रहीं प्रथम


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के जेल रोड स्थित सुमेश्वर स्थान गायत्री शक्तिपीठ परिसर में रविवार को स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह सह संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में स्वामी विवेकानंद के विचारों, आदर्शों एवं राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित संभाषण प्रतियोगिता में शहर व आसपास के शैक्षणिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन, युवाओं की भूमिका, आत्मनिर्भर भारत और नैतिक मूल्यों जैसे विषयों पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए निर्णायक मंडल ने प्रथम स्थान हर्षिता कुमारी को प्रदान किया। हर्षिता एप्टेक कंप्यूटर सेंटर की छात्रा हैं और उन्होंने अपने ओजस्वी व तार्किक संबोधन से सभी को प्रभावित किया। द्वितीय स्थान नित्या श्री ने प्राप्त किया, जो काशी हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी की छात्रा हैं। उनके वक्तव्य में विषय की गहराई और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलक रहा था। वहीं तृतीय स्थान आयुषी मिश्रा को मिला, जो न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं और उन्होंने अपने सारगर्भित विचारों से निर्णायकों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी विजेता एवं प्रतिभागी छात्रों को पदक, प्रशस्ति-पत्र तथा प्रेरणादायक पुस्तकों से सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ता है और मंच पर अपनी बात रखने की क्षमता विकसित होती है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं ट्रस्टी रामानंद तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सशक्त एवं समृद्ध राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है। कार्यक्रम में विकास ओझा, रमेश राय, प्रदीप पाठक, डॉ. शशांक शेखर, निर्मल कुमार सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक, शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की सराहना करते हुए इसे युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए उपयोगी बताया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र निर्माण और युवाओं की भूमिका पर सकारात्मक संदेश के साथ हुआ।





