RELIGION

गौरी शंकर मंदिर में माता पार्वती ने महादेव को डाला वरमाला

माता पार्वती के विवाह के सारी रस्मे सामजसेवी राजेश यादव ने किया 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

महाशिवरात्रि पर शहर के ज्योति प्रकाश चौक से निकली महादेव की बारात नगर भ्रमण करते हुए गौरी शंकर मंदिर में देर रात लगभग 11 बजे पंहुचा जहां भगवान शंकर का माता पार्वती के साथ शादी संपन्न हुई। ज्ञात हो कि फागुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात्रि में आदिदेव भगवान शिव का माता पार्वती के साथ विवाह हुआ था। वही खलासी मोहल्ले से निकली बारात भी देर रात 11 बजे चरित्रवन स्थित पंचमुखी शिव मंदिर पहुंचा जहां शिव पार्वती का विवाह संपन्न हुआ।

 

शिव बारात ग्राम सुधार समिति ज्योति चौक रक्षेश्वरनाथ मंदिर से भगवान शंकर की भव्य बारात सह शोभा यात्रा समिति के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के देखरेख में निकाली गई थी। जिसमें सबसे आगे गजराज जी महाराज जिनके पीछे-पीछे ऊंट, घोड़ा से लेकर बैंड बाजा और डीजे पर डांस करते युवा शामिल थे। इसके साथ ही महादेव की बारात में ब्रह्मा, विष्णु, शेषनाग, घोड़े वाले रथ पर सूर्य देव, बैल पर यमराज के अलावा सभी देवी देवता, जीव जंतु, सांप, बिच्छू, भूत, प्रेत के साथ देवलोक शामिल रहा। जो लगभग एक दर्जन ट्रैक्टर को सजाकर सभी देवताओं को धरती पर उतारा गया हो।

बारात मेन रोड होते हुए यमुना चौक से रात लगभग 11:00 बजे गौरी शंकर मंदिर विवाह स्थल पंहुचा जहां बारातियों का स्वागत के लिए गौरीशंकर मंदिर में शिव पार्वती विवाह समिति के अध्यक्ष समाजसेवी सह पूर्व पार्षद राजेश यादव के साथ सैकड़ों लोग शामिल थे। मंदिर समिति परिसर में बारातियों के अलावा बारात देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ी रही। सर्वप्रथम मंदिर में वर पक्ष के मनोज कुशवाहा और वधु पक्ष के राजेश यादव के द्वारा मंदिर में स्थापित शिवलिंग की पूजा की गई। इसके पश्चात महादेव व पार्वती के विवाह की सारी रस्मे द्वार पूजा से लेकर कन्यादान तक राजेश यादव द्वारा पूरी की गयी।

वही बाराती की सेवा में मानों पूरा शहर ही उमड़ पड़ा हो। हर कोई बराती की सेवा में जुटा हुआ दिखा। नाश्ता-पानी के साथ बारातियों को जमकर खाना खिलाया गया। वहीं महिलाएं मंगल गीत गा रही थी। माता पार्वती ने जैसे ही देवाधिदेव भगवान शिव के गले में वरमाला डाला पूरा पंडाल महादेव और माता पार्वती के जयघोष से गूंज डठा। इस दृश्य को देख हर कोई धन्य हो गया। लोग माता पार्वती और भगवान शिव पर पुष्पों की बरसात करने लगे। शादी के माहौल में वहां जुटे लोग डूब गये थे। ऐसा लग रहा था कि घर के आंगन में विवाह की रस्म पूरी की जा रही हो। शिव विवाह के सफल आयोजन राकेश महतो, मनोज यादव, बच्चन यादव, वार्ड पार्षद पप्पू, वार्ड पार्षद गुड्डू, अर्जुन यादव, सुलालन लाल, सुदामा चौधरी, के अलावा समिति के अन्य सदस्यों की सराहनीय योगदान रहा।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button