बिहार–यूपी बॉर्डर पर गंगा किनारे मिला अज्ञात शव, इलाके में फैली सनसनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
बिहार–उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर रविवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आया है। उत्तर प्रदेश के नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नसीरपुर मठ गांव स्थित गंगा नदी के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव मिलने की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई और पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।







सूचना मिलते ही नरही थाना पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कवायद शुरू कर दी है। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है, ताकि मृतक की शिनाख्त जल्द से जल्द हो सके। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू की। प्रारंभिक जांच में मृतक की गर्दन पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे पुलिस हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही है।




चूंकि यह इलाका बिहार–उत्तर प्रदेश बॉर्डर के समीप है, इसलिए मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों राज्यों की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। आसपास के थानों को सूचना दे दी गई है, ताकि कहीं से गुमशुदगी की जानकारी मिले तो मृतक की पहचान सुनिश्चित की जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह सबसे पहले मवेशी चराने गए लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना गांव में दी। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है और न ही मौत की असली वजह साफ हो पाई है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वैज्ञानिक जांच के आधार पर ही मौत की वास्तविक परिस्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में भी पूछताछ शुरू कर दी है।

