OTHERS

शिक्षक दिवस पर लायंस क्लब ने सेवा निवृत शिक्षक जगदीश तिवारी और सुनील केशरी को किया सम्मानित

पहले के सरकारी स्कूलो मे शिक्षक पारिवारिक प्रेम व सौहार्द वातावरण तैयार कर शिक्षा प्रदान करते थे : सुरेश संगम

न्यूज विजन । बक्सर
लायन्स क्लब आफ बक्सर गैगेज के तत्वाधान मे शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के पी पी रोड स्थित अनन्त उत्सव भवन मे मंगलवार की देर रात्रि “शिक्षक सम्मान समारोह -23 ” का आयोजन किया गाय। जिसकी अध्यक्षता लायन विनय वर्मा व संचालन डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम व धन्यवाद ज्ञापन लायन सचिव ॠषि निर्मल ने की।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त शिक्षक द्वय जगदीश तिवारी व सुनील कुमार केशरी ने दीप प्रज्जवलित व डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण कर किया। द्वय अवकाश प्राप्त शिक्षक को, शाल, सम्मान पत्र व प्रतिक चिन्ह से सम्मानित किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण मे लायन विनय कुमार ने कहा कि क्लब 1992 से लगातार विभिन्न दो शिक्षक को इस अवसर पर सम्मान देते आ रहा है। वही क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयर पर्सन एमजेएफ लायन सुरेश संगम ने गुरू शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पहले के सरकारी स्कूलो मे शिक्षक पारिवारिक प्रेम व सौहार्द वातावरण तैयार कर शिक्षा प्रदान करते थे जहा जरूरत पडने पर दण्ड भी देते थे। जैसे कुम्हार मिट्टी के बर्तन को सहलाह व ठोक ठाक कर बनाता है। छात्र भी कभी शिकायत नही करते बल्कि सदैव सुधार लाने का प्रयास करते। लेकिन आज शिक्षा का व्यवसायिककरण के वजह से व्यवहारिक ज्ञान अछूता है। सम्मानित अवकाश प्राप्त शिक्षक जगदीश तिवारी ने बक्सर उच्च विद्यालय की पुरानी यादो की जिक्र कर भावविभोर हो उपस्थित बहुत सारे शिष्यो को आशीर्वाद प्रदान किये। वही द्वय तत्कालीन अवकाश प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार केशरी ने रेड क्रॉस भवन के पिछे स्थित सरकारी स्कूल की चर्चा करते हुए कहा जब इस विधालय मे पदस्थापित हुए तब विद्यालय का बहुत ही बुरा स्थिति था लेकिन अपने व्यक्गित प्रयासो से विधालय को सभी सुविधाओ से सुसज्जित किया जहा लायंस क्लब भी एक पार्ट था।

उक्त कार्यक्रम मे लायन अमित केजरीवाल, योगेश जायसवाल, अतुल मेहरोत्रा, बृजकिशोर सिह, अनिल राय, सोनू पाहवा, दिनेश जायसवाल, आशीष गुप्ता, प्रदीप जायसवाल, महेश भौतिका, अननु कुमार, बुलबुल, बंटी जायसवाल, सत्येंद्र उपाध्याय, का काफी सराहनीय भूमिका रहा। अन्त मे राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button