OTHERS

फल, फूल और सब्जी वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्श लाने वाले 18 किसान पुरस्कृत

आत्मा की ओर से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी संपन्न

न्यूज विजन। बक्सर
खेती में आधुनिक कृषि यंत्र का प्रयोग एवं नवीनतम तकनीक को अपनाकर जिले के किसान अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर सकते हैं। उक्त बातें आत्मा की ओर से आयोजित किसान मेला सह उद्यान प्रदर्शनी में राजपुर विधानसभा के विधायक संतोष निराला ने कही। उन्होंने विभिन्न प्रखंडों से लाये हुए फल-फूल-सब्जी के प्रदर्शो का भ्रमण कर अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बक्सर के किसान व्यवसायिक खेती को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ कर रहे हैं।

 

जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक,आत्मा धर्मेन्द्र कुमार ने फसल अवशेष प्रबंधन पर प्रकाश डाला। उन्होने फसल कटाई के बाद खेत में बचे तने, पत्तियाॅं एवं पराली का सही तरिके से उपयोग करने की बात कही, ताकि मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे तथा प्रदूषण कम हो। इस दिशा में कृषक आधुनिक कृषि यंत्र यथा हैप्पी सीडर, रोटावेटर, स्ट्रा बेलर, मल्चर, रीपक-कम-बाईंडर जैसे यंत्र का प्रयोग कर अतिरिक्त आय में बढ़ोतरी के साथ फसल अवशेष प्रबंधन कर सकते हैं। फसल अवशेष प्रबंधन वाले यंत्रों पर कृषि विभाग द्वारा आकर्षक अनुदान भी देय है।

 

किसान मेला में फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था, जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले अठारह कृषकों को पुरस्कृत किया गया। फल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः डाॅ ओमप्रकाश चौबे, श्रीराम सिंह तथ कमलेश पाण्डेय को, मशरुम वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः विकास कुमार, शिवजी कुमार तथा विनोद सिंह को, अनाज वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः बसमतिया देवी, ब्रह्मेश कुमार पाण्डेय व पवन कुमार सिंह को दिया गया। वहीं, सब्जी वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः कन्हैया कुमार, श्याम बिहारी सिंह व रवि सिंह को, यूनिक उत्पाद वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः विक्रमा राम, रवि सिंह व संजय राय को तथा फूल वर्ग में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार क्रमशः डाॅ ब्रजबिहारी सिंह, सुरेन्द्र सिंह व सोनी देवी को विधायक संतोष कुमार निराला के हाथों प्रदान किया गया। किसान मेला में एक से बढ़कर एक स्टाॅल लगाये गये थे जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र, मत्स्यपालन, पशुपालन, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, उद्यान, मिट्टी जांच, अमित नर्सरी, मैनकाईंड, नवातार सोलर, इफको इत्यादि स्टाॅल शामिल हैं।

 

किसान मेला में किसानों के बीच समेकित कृषि प्रणाली, ड्रीप इरिगेशन, शेड नेट, ड्रोन से कीटनाशी दवाओं का छिड़काव, पराली प्रबंध इत्यादि का लाईव डेमो भी दिखाया जा रहा था। विधायक संतोष निराला ने इन माॅडल का भ्रमण कर कहा कि किसान इस माॅडल द्वारा आसानी से नवीनतम जानकारी को हासिल कर अपनी खेती में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर फसल उत्पादन में वृद्धि के साथ अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर सकते हैं।

कृषि विज्ञान केन्द्र,बक्सर के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डाॅ देवकरण ने रबी मौसम में उगाई जाने वाली फसलों के प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी प्रदान दी। जिला उद्यान पदाधिकारी किरण भारती, उप निदेशक कृषि अभियत्रंण गरिमा झारिया, उप परियोजना निदेशक रणधीर कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी विकास कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी वेदप्रकाश, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र शालीग्राम सिंह, सहायक निदेशक, पौधा संरक्षण संस्कृति बी मौर्या सहित कृषि विभाग के सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, कर्मी सहित काफी संख्या में किसान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button