अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बक्सर पुलिस ने किशोर को कराया मुक्त, पांच गिरफ्तार
किशोर को छोड़ने के लिए छह लाख फिरौती की मांग, अंत में पच्चास हजार तक हुआ डील
बक्सर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर फिरौती के लिए किये गए अपहरण का पर्दाफाश करते हुए अपहरणकर्ता गैंग के पांच आरोपियों को भोजपुर जिला के आरा के समीप से गिरफ्तार करते हुए अपहरण किये गए युवक को सकुशल बरामद कर लिया है। वही अपराधियों को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया।
घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी शुभम आर्य ने बताया की इटाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव के शशिभूषण उपाध्याय की पत्नी पीड़िता बेबी देवी इटाढ़ी थाना को लिखित आवेदन के माध्यम से इटाढ़ी थानाध्यक्ष सूचना दी कि मेरे पूत्र शुभम कुमार उर्फ लक्की जो कि अपने घर से दवा लाने निकला था उनका अपहरण कर लिया गया है तथा अपहरणकर्ता द्वारा 6 लाख रूपये फिरौती राशि की माँग की जा रही है। इस संबंध में इटाढ़ी थाना कांड सं0 263/24 दर्ज की गई। अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आयी कि अपहृत के मोबाईल से ही अपहरणकर्ताओं के द्वारा फोन कर 6 लाख फिरौती राशि की मांग की गई थी।
प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी द्वारा डीएसपी, सदर धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया उक्त टीम द्वारा सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरा में लगातार छापेमारी कर अपहरण में शामिल पाँच लोगों को गिरफ्तार कर अपहरण किये गए किशोर को सकुशल बरामद किया गया। एसपी ने बताया की किशोर का अपहरण दिलदारनगर स्टेशन से किया गया था। जिसे ट्रेन के बाथरूम में बंद कर आरा के समीप चेन पुलिंग कर उतारकर झाडी के समीप रखा गया था और शाम होते ही किसी घर में ले जाया गया था। जहां अपहरणकर्ताओं द्वारा बार बार फोन कर फिरौती की मांग की जा रही थी जो 6 लाख से एक लाख तक पहुंच गयी थी। जब पीड़ित महिला ने कहा एक लाख भी नहीं हो रहा है तब अपराधियों ने 50 हजार का मांग किया। इस दौरान डीआईओ की टीम लोकेशन ट्रैक कर अपहरणकर्ताओं के करीब उस घर में पहुंच गए। और भोजपुर जिला के वशिष्टपुरी गांव के रामाधार सिंह के पुत्र रमेश कुमार भाट, मुफसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीरा के रघुवर पासवान के पुत्र ऋतु पासवान एवं हरेंद्र राय के पुत्र विकास कुमार, जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कहेन गांव के रुपेश सिंह के पुत्र टुनु कुमार सिंह एवं दुल्हिनगंज गांव के कमलेश राम के पुत्र अमन राज को गिरफ्तार करते हुए किशोर को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 5 मोबाईल भी बरामद किया गया।
गिरफ्तारी के दौरान टीम का नेतृत्व डीएसपी धीरज कुमार कर रहे थे जबकि डीआईयू प्रभारी युसूफ अंसारी, इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।