OTHERS

कृतपुरा में 15 दिसंबर से 31 मार्च तक लगेगा बिहार का सबसे बड़ा निशुल्क मोतियाबिंद शिविर

श्री रणछोड़दासजीबापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट की पहल : गरीब व जरूरतमंदों को मिलेगा आधुनिक तकनीक से इलाज

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा गांव में आगामी 15 दिसंबर से 31 मार्च तक श्री रणछोड़दासजीबापु चैरिटेबल हॉस्पिटल, राजकोट के तत्वावधान में निशुल्क सबसे बड़े मोतियाबिंद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य बिहार के गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को आधुनिक तकनीक से निशुल्क नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है।

 

शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी प्रवीणभाई वसाणी ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शिविर परम पूज्य श्री रणछोड़दासजी बापू श्री के दिव्य जीवन संदेश “मरीज मेरे भगवान हैं” और “मुझे भूल जाना, पर नेत्रयज्ञ को नहीं भूलना” को साकार करने का प्रयास है। इसी प्रेरणा से अस्पताल द्वारा बक्सर शहर सहित पूरे बिहार के जरूरतमंद लोगों के लिए यह विशाल नेत्रयज्ञ आयोजित किया गया है।

 

आधुनिक तकनीक से होगा निशुल्क ऑपरेशन

प्रवीणभाई वसाणी ने बताया कि शिविर में आधुनिक फेको मशीन के माध्यम से बिना टांके मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाएगा। मरीजों को उच्च गुणवत्ता का सॉफ्ट फोल्डेबल लेंस पूरी तरह नि शुल्क लगाया जाएगा, जिससे दृष्टि शीघ्र और सुरक्षित रूप से वापस आ सके। मरीजों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था, शिविर में आने वाले मरीजों के लिए जांच, ऑपरेशन और दवा सब कुछ निशुल्क, नाश्ता, भोजन और ठहरने की पूरी व्यवस्था, मरीज के साथ एक परिजन के रहने व खाने की सुविधा, उपचार के बाद अन्न एवं वस्त्र देकर सम्मानपूर्वक विदाई।  अंत में प्रत्येक मरीज की आरती उतारकर भावनात्मक सम्मान दिया जायेगा।

जांच और ऑपरेशन की व्यवस्था

रजिस्ट्रेशन व जांच एवं कृतपुरा चिराग संस्था के समीप विशाल टेंट में किया जायेगा वही ऑपरेशन कृतपुरा मंदिर परिसर 10 अनुभवी डॉक्टरों नेत्र विशेषज्ञ की टीम द्वारा किया जायेगा। प्रत्येक मरीज को लगभग 3 दिन शिविर में रहना होगा। आयोजकों का कहना है कि इस शिविर के माध्यम से मोतियाबिंद से ग्रस्त हजारों लोगों को नई रोशनी और नया जीवन मिलेगा। यह पहल न केवल चिकित्सा सेवा है, बल्कि मानवता और करुणा का जीवंत उदाहरण भी है। प्रेसवार्ता में राकेश राय उर्फ कल्लू राय, राघवेंद्र राय, सोनू राय तथा संस्थान के चिराग भाई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


आम जनता से अपील:
मोतियाबिंद से पीड़ित जरूरतमंद लोग अधिक से अधिक संख्या में शिविर का लाभ उठाएं और यह जानकारी अपने गांव-समाज तक पहुंचाकर दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि कोई भी व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रहे।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button