OTHERS

कृतपुरा में मुफ्त मोतियाबिंद महा शिविर बना मिसाल, अब तक 3 हजार से अधिक मरीजों का सफल ऑपरेशन

31 मार्च तक 50 हजार से अधिक लोगों को आँखों को रौशनी देने का है लक्ष्य 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत कृतपुरा लक्ष्मीपुर गांव में रणछोड़दास जी महाराज चैरिटेबल ट्रस्ट राजकोट गुजतरात के तत्वाधान में संचालित मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर गरीबों और जरूरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इस शिविर में अब तक लगभग तीन हजार से अधिक मरीजों का सफलतापूर्वक मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन किया जा चुका है।

 

इस शिविर की विशेषता यह है कि इसमें केवल बक्सर जिला ही नहीं, बल्कि पड़ोसी जिलों भभुआ, रोहतास, भोजपुर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर से भी बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। दूर-दराज से आए मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा के साथ सम्मानजनक विदाई दी जा रही है। सफल ऑपरेशन के बाद प्रत्येक मरीज को प्रवीण भाई वसाणी के सहयोग से एक कंबल, एक साड़ी, दो किलो चावल, आधा किलो मीठी बूंदी, एक किलो गेहूं का आटा, आवश्यक दवाइयां, टीपा, काला चश्मा तथा ₹100 किराया राशि देकर विदा किया जा रहा है। इससे मरीजों में काफी खुशी और संतोष देखने को मिल रहा है। प्रवीण भाई वसाणी ने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य आगामी 31 मार्च तक 50 हजार लोगों का मुफ्त मोतियाबिंद ऑपरेशन करने का है। उन्होंने कहा कि यह सेवा मानवता और समाज कल्याण की भावना से की जा रही है, ताकि कोई भी गरीब व्यक्ति आंखों की रोशनी से वंचित न रहे।

 

मंगलवार को शिविर में ऑपरेशन करवाने आई ओडी गांव की चंपा देवी ने बताया कि वह इस व्यवस्था से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि यहां एक पैसा भी खर्च नहीं हुआ, खाने और रहने की बहुत अच्छी व्यवस्था है। लोग निःसंकोच यहां आकर आंखों का मुफ्त ऑपरेशन करवा सकते हैं। वहीं नदांव गांव के सुरेश प्रसाद ने बताया कि उन्होंने मोबाइल पर इस शिविर का वीडियो देखा था, जिसके बाद यहां आने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि पहले लगा था कि शायद व्यवस्था ठीक नहीं होगी, लेकिन यहां आकर देखा तो सब कुछ बहुत ही अच्छा और व्यवस्थित है। किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। टेंट संचालक बिट्टू मिश्रा ने जानकारी दी कि इस शिविर में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि बक्सर के अलावा भभुआ, रोहतास, भोजपुर, बलिया और गाजीपुर से भी लोग यहां इलाज के लिए आ रहे हैं। सभी मरीजों के रहने, खाने और इलाज की पूरी व्यवस्था महाराज जी की ओर से की जा रही है। कृतपुरा लक्ष्मीपुर में चल रहा यह मुफ्त मोतियाबिंद शिविर न केवल चिकित्सा सेवा बल्कि मानव सेवा का भी एक बेहतरीन उदाहरण बन गया है, जिसकी सराहना हर ओर हो रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button