लायंस क्लब द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का हुआ आयोजन


न्यूज़ विज़न। बक्सर
लायंस क्लब ऑफ बक्सर गेंगेज के बैनर तले जेनेरल डायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से शहर वासियो के लिए निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन स्थानीय नगर भवन के समीप किया गया। जेनेरल डायग्नोस्टिक्स के तरफ आये हुए बक्सर सेल्स एक्सक्यूटिव रोहित कुमार एवं लायन सचिव शशि भूषण के देखरेख में आयोजित इस शिविर में कुल 92 लोगो द्वारा पंजीयन कराया गया तथा 57 लोगो के द्वारा निशुल्क जांच का लाभ उठाया गया। साथ ही 20 से 25 लोगो के द्वारा विभिन तरह के विशेष पैकेज टेस्ट का लाभ लिया गया।








इस मौके पर लायंस अध्यक्ष योगेश जायसवाल ने पुनः अपनी बात दुहराते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन क्लब द्वारा नियमित आयोजित किये जाते रहेंगे। लाइफ लाइन डाइग्नोस्टिक सेंटर के प्रबंधक अपनी पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे। मौके पर लायंस सदस्यों में ला. दिनेश, ला. ऋषि, ला. अनुनय, ला. महेश, ला. अमित, ला. अतुल एवं नेहा नर्सिंग होम के राजकुमार सिंह, सुश्री सन्ध्या, गिरीश, दिनेश, बनारसी सिंह का विशेष सहयोग रहा।





