एक अप्रैल से खुल जाएंगे गेंहू क्रय केंद्र, समर्थन मूल्य 2425रु पर होगी खरीदारी
कठार पहुँचे एफसीआई के महाप्रबंधक, गेंहू खरीद को लेकर सरकार की पॉलिसी से किसानों व एफपीओ प्रतिनिधियों को कराया अवगत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय खाद्य निगम ,बिहार के महाप्रबंधक (क्षेत्र) अमित भूषण ने गुरुवार को सिमरी प्रखंड अंतर्गत कठार गाँव स्थित सम्भावित गेंहू क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने एफपीओ प्रतिनिधि व क्षेत्रीय किसानों के साथ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गेहूं खरीद के सम्बंध में महत्वपूर्ण बैठक किया। बैठक की अध्यक्षता मंडल प्रबंधक राजेश सिंह पांगती ने की। इस दौरान महाप्रबंधक ने भारतीय खाद्य निगम एवं भारत सरकार की पॉलिसी से किसानों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आगामी एक अप्रैल से कठार सहित जिले के सभी सात गेंहू क्रय केंद्र औपचारिक रूप से खुल जाएंगे जहाँ किसान आसानी से अपना आवेदन कर के न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विटल की दर से गेहूं बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। महाप्रबंधक अमित भूषण ने कहा कि यदि किसान के पास अधिक मात्रा में गेहूं उपलब्ध है और वह भारतीय खाद्य निगम को अपना गेंहू बेचना चाहता तो वे अपना नजदीकी क्रय केंद्र अथवा एफसीआई के कर्मियों से इच्छुक किसान सम्पर्क कर सकते है।








इस सम्बंध में अधिक जानकारी देते हुए महाप्रबंधक अमित भूषण ने बताया कि सरकार ने विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है, जिससे यह 2425 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। उन्होंने FPO (फार्मर प्रोडूसर आर्गेनाईजेशन) के प्रतिनिधियों को उनके सशक्त भागीदारी एवं उनसे जुड़े किसानों को सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचने हेतु जागरूक करने की पहल की। बैठक में किसानो को खरीद प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा उनके सुझाओं को अग्रेतर कार्यवाही हेतु नोट किया गया। उन्होंने बताया कि मंडल कार्यालय, बक्सर के अधीन तीन राजस्व जिले बक्सर, रोहतास और कैमूर आते हैं। मंडल प्रबंधक ने बताया कि इन जिलों में कुल 30 गेहूं क्रय केंद्र खोले जाएंगे। बक्सर जिले में 7, रोहतास में 10 और कैमूर में 13 क्रय केंद्रों की स्थापना की जाएगी, जहां किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद की जाएगी।




किसानों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया को सरल बनाने हेतु बिहार सरकार के कृषि विभाग द्वारा संचालित डीबीटी पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दी गई है। मंडल प्रबंधक ने बताया कि बिहार में कृषि विभाग के डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान नजदीकी सरकारी गेहूं खरीद केंद्र पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425 रुपए प्रति क्विटल की दर से गेहूं बेचकर सीधे अपने बैंक खाते में 48 घंटे के भीतर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। बैठक के दौरान किसानों को गेहूं खरीद प्रक्रिया की सभी शर्तों और आवश्यकताओं की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे सरकारी नीतियों का पूरा लाभ उठा सकें। इस बैठक में मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें प्रबंधक (अधिप्राप्ति) राहुल कुमार, प्रबंधक (गुण नियंत्रण) प्रवीण कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह, प्रबंधक (कार्मिक) मनोज कुमार सिंह ,अमरनाथ पाठक, राजकुमार सिंह सहित दर्जनों क्षेत्रीय किसान मौजूद रहें।

