OTHERS

77 वें गणतंत्र दिवस पर फाउंडेशन स्कूल में आयोजित हुआ भव्य देशभक्ति कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
फाउंडेशन स्कूल लालगंज के प्रांगण में 77 वें गणतंत्र दिवस का पर्व अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। यह समारोह देशभक्ति की भावना और छात्र-छात्राओं के असीम उत्साह से ओत-प्रोत था, जिसने सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों को एक सूत्र में पिरोते हुए जनमानस पर एक अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य मनोज त्रिगुण, विमला देवी, जे.आर. चौधरी तथा अन्य सम्मानीय स्टाफ एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों के कर-कमलों द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ।

 

तत्पश्चात, नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने वातावरण में ऊर्जा का संचार कर दिया। इसके उपरांत, वरिष्ठ छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए उत्कृष्ट शास्त्रीय नृत्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। एनसीसी (NCC) कैप्टन और तान्या ने अपने ओजस्वी भाषणों में एक आदर्श जीवन जीने, सही प्रश्न पूछने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने के महत्व को रेखांकित किया। प्राचार्य ने अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों से नागरिक बोध (Civic Sense) जागृत करने, मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, आत्म-अनुशासन अपनाने तथा पूर्ण निष्ठा व देशभक्ति के साथ कार्य करने का आह्वान किया।  इन संबोधनों ने उपस्थित जनसमूह में नई आशा और विश्वास का संचार किया, यह दर्शाते हुए कि सामूहिक प्रयासों से हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

 

नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण नाटकों, सामूहिक गीतों, शास्त्रीय नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया। सैनिक वेशभूषा में सजे बच्चों और ‘मानव पिरामिड’ के प्रदर्शन ने छात्रों के अदम्य साहस और वीरता का परिचय दिया। एक विशेष प्रस्तुति में हमारी सशस्त्र सेनाओं के शौर्य और दृढ़ संकल्प को जीवंत किया गया। वहीं, एक अन्य अत्यंत भावुक मंचन में एक सैनिक के सर्वोच्च बलिदान की गाथा दिखाई गई कि कैसे वह मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर देता है और कभी घर लौटकर नहीं आ पाता।

गणतंत्र और देशभक्ति पर आधारित सामूहिक गीतों ने भी आयोजन को और समृद्ध किया। यह आयोजन न केवल एक उत्सव था, बल्कि युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम की ज्योति प्रज्वलित करने का माध्यम भी सिद्ध हुआ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button