OTHERS

फाउंडेशन स्कूल के छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान का नाट्य रूपांतरण

भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर फाउंडेशन स्कूल में आयोजित हुआ विभिन्न कार्यक्रम 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

फाउंडेशन स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती के अवसर पर विविध सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक प्रदीप मिश्रा, निदेशिका मोनिका दत्त, मेंटर डॉ. राजेश्वर सर, चेयरपर्सन कमरून निशा एवं साबित खिदमत फाउंडेशन से साबित रोहतासवी एवं वार्ड पार्षद बबन सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती  के अवसर पर विद्यालय  छात्र-छात्राओं ने डॉ. अंबेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को नाट्य रूपांतरण, संवाद एवं मंचन के माध्यम से प्रस्तुत किया। छात्रों ने 14 अगस्त 1947 की मध्यरात्रि में पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा दिए गए ऐतिहासिक भाषण का प्रभावशाली मंचन कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। वही एक अन्य प्रस्तुति में 24 सितंबर 1932 को पूना पैक्ट पर आधारित एक्ट प्ले के माध्यम से डॉ. अंबेडकर और महात्मा गांधी के ऐतिहासिक समझौते को जीवंत किया गया। इसके अतिरिक्त, छात्रों ने संसद भवन के मॉडल के माध्यम से भारत के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, सामाजिक न्याय तथा आर्थिक न्याय पर संवाद एवं प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को संवैधानिक मूल्यों की महत्ता का बोध कराया।

कक्षा 7वीं से 10 वीं के छात्रों ने समूह में संविधान के महत्व और समानता के अधिकार पर जागरूकता संदेश दिया, जिससे कार्यक्रम को और भी उद्देश्यपरक बनाया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य डॉ. अंबेडकर के जीवन, संघर्ष और विचारों को स्मरण कर छात्रों को उनके आदर्शों को अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए ‘जय भीम, जय संविधान’ के नारे के साथ हुआ, जिसने वातावरण को जोश और गर्व से भर दिया।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button