फाउंडेशन स्कूल के छात्र छात्राएं एवं शिक्षकों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया देव दीपावली
न्यूज़ विज़न। बक्सर
फाउंडेशन स्कूल परिसर में कार्तिक पूर्णिमा एवं देव दीपावली छात्रों और शिक्षकों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय के विभिन्न हाउस के कप्तान, उप कप्तान, स्कूल प्रीफ़ेक्ट और उनके अभिभावक भी शामिल रहे। देव दीपावली के इस मौके पर सभी ने मिलकर सैकड़ों दीपों से रौशनी बिखेर अनेकता में एकता, सुख शांति, सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया। इसके उपरांत विद्यालय के सभी शिक्षक-परिवार ,बक्सर के पौराणिक घाट रामरेखा घाट, नाथ बाबा घाट एवं अन्य गंगा घाटों पर आयोजित हो रहे दीप-दान, पारंपरिक संगीत,अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को देखने नौका विहार में शामिल हुए।
रामरेखा घाट पर गंगा आरती के समय का दृश्य अति मनोहारी था, जहां दीपों की हजारों खूबसूरत कतारें थी। देव दीपावली का उत्सव न केवल भारत के लिए बल्कि विश्वभर में अनूठा और अद्वितीय है। यह न केवल परंपराओं और मान्यताओं से जुड़ा है, बल्कि यह हमारे सांस्कृतिक धरोहर और गौरव का प्रतीक भी है। इस पर्व के माध्यम से हम अपने धार्मिक और आध्यात्मिक जड़ों से जुड़े रहते हैं और आने वाली पीढ़ियों को भी इसकी महत्ता बताते हैं। बक्सर की घाटों को नौका विहार कर देखना सुखद था, सभी शिक्षकों ने इस अवसर पर गंगा स्वच्छता, जल संरक्षण के प्रति संवेदना को प्रकट करते हुए भाईचारे और सामाजिक सौहार्द की प्रार्थना की।