फाउंडेशन स्कूल की श्रद्धा कुमारी ने सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में जीता रजत पदक
विद्यालय परिवार एवं माता-पिता हुए गौरवान्वित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के फाउंडेशन स्कूल की कक्षा दसवीं की छात्रा श्रद्धा कुमारी ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई ईस्ट जोन ताइक्वांडो चैम्पियनशिप 2025–26 में रजत (सिल्वर) पदक जीतकर न सिर्फ अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है, बल्कि अपने माता-पिता एवं जिले का भी मान बढ़ाया है।






यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश के जौनपुर सिटी स्थित नानक पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई थी, जिसमें पूर्वी भारत के सैकड़ों सीबीएसई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस कड़े मुकाबले में श्रद्धा ने अपने साहस, समर्पण और तकनीकी कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया और रजत पदक अपने नाम किया। श्रद्धा की इस शानदार उपलब्धि पर उनकी दादी रामपरी, माता रेखा देवी एवं पिता अजय मंडल ने गहरी प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि यह पल उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि श्रद्धा ने कठिन परिश्रम और अनुशासन के बल पर यह उपलब्धि अर्जित की है, और उन्हें पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में वह राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता के नए आयाम गढ़ेगी।


वहीं, जिला ताइक्वांडो संघ के संजय सिंह, सुनील सर, अमन के अलावे आलोक कुमार, मनीष मिश्रा सहित अन्य खेल प्रेमियों और प्रशिक्षकों ने श्रद्धा को बधाइयाँ दीं और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि श्रद्धा की यह सफलता जिले की अन्य बेटियों के लिए भी प्रेरणा बनेगी। फाउंडेशन स्कूल के प्रबंध निदेशक एवं प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने भी श्रद्धा की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि श्रद्धा की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि मेहनत और लगन से किसी भी मंच पर सफलता पाई जा सकती है। श्रद्धा कुमारी की यह सफलता केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि यह बक्सर जिले की बेटियों की क्षमता और समर्पण का भी परिचायक है।

