OTHERS

 फाउंडेशन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान नन्हे वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किया एक से बढ़कर एक मॉडल 

छात्रों द्वारा साबुन, सैनिटाइजर, शु पोलिश, हेयर शैंपू इत्यादि के निर्माण के साथ विज्ञान जीव विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा लाइव ब्लड ग्रुप जांच किया जाना रहा अत्यंत प्रभावकारी

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

शनिवार को फाउंडेशन स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा चार से ग्यारहवीं  तक के छात्रों ने अपने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के ज्ञान का प्रदर्शन किया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित परियोजनाओं का प्रदर्शन किया। जिनमें रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित परियोजनाएं शामिल थीं। इसमें मुख्यत: अंधे व्यक्ति के लिए – ए आई बेस जूता, ऑटोमेटिक कार पार्किंग सिस्टम, ऑटोमेटिक ब्रिज , ब्लड टेस्ट, हाइड्रोलिक लिफ्ट मॉडल, फ्लोटिंग हाउस, वॉइस कंट्रोल बोट, ऑटोमेटिक स्विचिंग सिस्टम, फ्यूचरिस्टिक सस्टेनेबल हाउस, ऑर्गेनिक फार्मिंग मॉडल, एयर पॉल्यूशन कंट्रोल सिस्टम और मॉडर्न इरिगेशन सिस्टम के अलावा और भी मॉडल्स शामिल थे I

 

इस अवसर पर वर्ग ग्यारहवीं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों द्वारा साबुन, सैनिटाइजर, शु पोलिश, हेयर शैंपू इत्यादि के निर्माण और इन वस्तुओं के प्रभावकारी प्रदर्शन को अत्यंत सराहा गया I साथ ही साथ विज्ञान जीव विज्ञान के विद्यार्थियों द्वारा लाइव ब्लड ग्रुप जांच किया जाना भी अत्यंत ही प्रभावकारी रहा I
छात्रों ने अपने प्रदर्शनों के माध्यम से विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने ज्ञान और कौशल का प्रदर्शन किया। इसी कौशल और ज्ञान के कारण हमारे छात्रों ने बिहार साइंस फॉर सोसाइटी के तरफ से करवाए गए साइंस प्रदर्शनी (जहानाबाद)  में अपना  परचम लहराया, जिसमे बिहार के 800 छात्रों ने भाग लिया था और उस 800 छात्रों में टॉप 30 में चयनित होकर के ना सिर्फ विद्यालय का नाम रौशन किया बल्कि हमारे विद्यालय फाउंडेशन स्कूल को बेस्ट साइंस मॉडल इन द बक्सर डिस्ट्रिक्ट का अवार्ड दिलवाया I इसमें भाग लेने वाले छात्र गौरव कुमार, आनंद प्रकाश, सत्यम, इशांत, अंश ओझा और उज्जवल ने अपने मॉडल के द्वारा जजों को प्रभावित किया और मेडल्स जीतेI

इस अवसर पर, फाउंडेशन स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विकास ओझा ने कहा, “हमें अपने छात्रों की प्रतिभा और कौशल को देखकर गर्व होता है साथ ही साथ  छात्रों के साथ काम करने वाले शिक्षक वीरेंद्र प्रधान, अमित कुमार, चन्दन कुमार, शिवम् राधाकृष्ण, आदित्य वर्धन, प्रणव श्रीवास्तव कि कार्यों की सराहना किए।  निदेशक प्रदीप मिश्रा ने विद्यालय के छात्रों के द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रदर्शन जो कि (बिहार साइंस फॉर सोसाइटी, जहानाबाद) में करवाया गया था, उसकी सराहना किए। इस अवसर पर, स्कूल के छात्रों ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए और कहा, विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने का अवसर मिला, जिसमे हमने अपने विज्ञान और प्रौद्योगिकी के कौशल का प्रदर्शन कर पाया।

फाउंडेशन स्कूल, बक्सर के इस सराहनीय कदम से युवाओं को विभिन्न क्षेत्रों में अपने करियर को चुनने का अवसर मिलेगा । स्कूल की यह पहल युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने में मदद करेगी और उन्हें एक उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाएगी। कर के सीखने की यह प्रक्रिया छात्रों की भागीदारी पर भारी जोर देता है और यह शिक्षा के लिए एक व्यावहारिक, कार्य-उन्मुख प्रक्रिया है। जिससे छात्र रुचि के साथ अध्ययन कर पाते हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button