फाउंडेशन स्कूल बक्सर में स्पिक मैके द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य ‘कल्बेलिया’ का मनमोहक प्रदर्शन



न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारतीय संस्कृति और पारंपरिक कलाओं के संवर्धन के उद्देश्य से स्पिक मैके (सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंगस्ट यूथ) के तत्वावधान में फाउंडेशन स्कूल, बक्सर में राजस्थानी लोक नृत्य ‘कल्बेलिया’ का भव्य आयोजन किया गया।








कार्यक्रम में प्रसिद्ध लोक कलाकार श्री सूरम नाथ जी और उनकी टीम ने अपनी आकर्षक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। पारंपरिक राजस्थानी लोक नृत्य और संगीत का ऐसा अद्भुत संगम देखने को मिला कि विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कमांडिंग ऑफिसर पी. एस. चौहान और डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर एन. एस. चौहान रहे, जिन्होंने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।




इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने कहा कि स्पिक मैके का यह कार्यक्रम युवाओं को भारतीय संस्कृति की समृद्ध परंपरा से जोड़ने का एक अनोखा माध्यम है। वहीं अकादमिक हेड डॉ. एस. के. दुबे ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन पारंपरिक कलाओं के प्रति युवाओं की रुचि और सम्मान को पुनर्जीवित करते हैं। मुख्य कलाकार सूरम नाथ जी के साथ कसम खान, फारूखा खान, आसीन खान, राकेश नाथ, करण नाथ, सागर खान (तालवादक), मिस जमना सपेरा और मिस आरती सपेरा की मनोहारी प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
वीडियो देखें :

