फाउंडेशन स्कूल में मनाया गया वीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस, विद्यार्थियों ने पेश किया क्रांति का जीवन मंचन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के लालगंज गुरुदास मठिया स्थित फाउंडेशन स्कूल में बुधवार की शाम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू वीर कुंवर सिंह के शौर्य दिवस का आयोजन भव्य और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण राष्ट्रभक्ति और वीररस से ओतप्रोत रहा।








कार्यक्रम का शुभारम्भ वीर शहीद बाबू कुंवर सिंह को आगत अतिथियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा उनके जीवन, पराक्रम और 1857 की क्रांति में निभाई गई ऐतिहासिक भूमिका का नाट्य मंचन प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। भारत माता की जयकारों से विद्यालय परिसर गूंज उठा।NCC कैडेट्स ने अनुशासन और साहस का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए पिरामिड संरचनाओं का सजीव मंचन किया, जिसे दर्शकों ने करतल ध्वनि से सराहा। कार्यक्रम में बनारपुर ग्राम पंचायत की मुखिया ममता देवी, बड़का गांव की मुखिया कविता देवी, खीरी पंचायत उप मुखिया अमोद त्रिगुण, बसुधर मुखिया अशोक राय, IEMS के चेयरमैन मेजर (डॉ.) पी.के. पांडे सहित भारतीय सेना के 50 से अधिक सेवानिवृत्त जवानों ने विशेष रूप से भाग लिया। मेजर (डॉ.) पी.के. पांडे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रप्रेम, कर्तव्यबोध और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला तथा बच्चों को देश का उज्ज्वल भविष्य बताया। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को इस प्रेरणादायी आयोजन के लिए बधाई भी दी। मुखिया रेखा देवी ने बच्चों को शौर्य दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह और आत्मविश्वास की सराहना की।




विद्यालय के मार्गदर्शक डॉ. राजेश्वर मिश्रा ने शिक्षा की गुणवत्ता, ग्रामीण प्रतिभाओं के उत्थान और समाज से जोड़ने की आवश्यकता पर बल देते हुए सामूहिक प्रयासों की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों की छिपी क्षमताओं को निखारने के लिए अकादमिक गतिविधियों के साथ-साथ सामाजिक सहभागिता पर जोर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास ओझा ने बाबू वीर कुंवर सिंह की वीरता, नेतृत्व कौशल और बलिदान की प्रेरणादायी गाथा से विद्यार्थियों को अवगत कराया। विद्यालय के निदेशक प्रदीप मिश्रा ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा सभी को शौर्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य मनोज त्रिगुण ने सभी अतिथियों, अभिभावकों एवं आमंत्रित जनों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। विद्यालय से अकादमिक एक्सीलेंस एस के दुबे सर, ए के ओझा,रामायण राय, अजय तिवारी, संजीव सिंह, राजीव पाठक, संजीत किशोर, सरोज सिंह, अमित कुमार, अनुपमा पाठक, सोनी भारती, बीरेंद्र प्रधान सभी शिक्षक शिक्षिका उपलब्ध रहे। ये आयोजन न केवल इतिहास की अमर गाथाओं को पुनः स्मरण कराने का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों के भीतर राष्ट्रभक्ति, साहस और नेतृत्व जैसे गुणों को भी प्रबल करने वाला सिद्ध हुआ।

