किला मैदान मार्निंग वॉकर क्लब ने आयोजित किया होली मिलन




न्यूज़ विज़न। बक्सर
किला मैदान मार्निंग वॉकर क्लब की ओर से होली के दिन किला मैदान के पश्चिमी छोर पर अवस्थित हनुमान मंदिर परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ क्लब के अध्यक्ष महेश पांडेय ने उपस्थित सभी साथियों को अबीर-गुलाल लगाकर किया। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के भी दर्जनों सदस्य शामिल हुए।








ज्ञात हो की वर्षों से किला मैदान में माँर्निंग वाकिंग करनेवाले सदस्य हर वर्ष होली के दिन वाकिंग के पश्चात होली मिलन मनाते आ रहे है। इसी कड़ी में वर्ष 2025 के होली पर्व के दिन भी होली मिलन मनाया गया। जिसमे सबसे पहले क्लब के सदस्य किला मैदान में मार्निंग वॉक किए। उसके बाद सभी लोग किला मैदान के पास मंदिर परिसर पहुंचे और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही सभी ने अपनी अपनी तरफ से होली का गायन भी किये। मौके पर मॉर्निंग वॉकर क्लब के सदस्य विजय कुमार, अरुण कुमार, संजय कुशवाहा, आदित्य चौधरी, सुमन श्रीवास्तव, डॉ शमीम, अगम पाण्डेय, संतन पांडेय, अशोक पान्डेय, सैनिक संघ के विद्यासागर चौबे, डॉ. शशांक शेखर, ध्रुव वर्मा, राधेश्याम वर्मा, प्रो श्याम जी मिश्रा, वीरेंद्र पांडेय थे।
वीडियो देखें :




