OTHERS

डुमरांव की पूर्व पार्षद राम प्यारी देवी का निधन, नगर में शोक की लहर

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
डुमरांव नगर परिषद के वार्ड संख्या 35 की पूर्व पार्षद राम प्यारी देवी का शनिवार की देर शाम उनके आवास पर निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही नगर में शोक की लहर दौड़ गई। वे एक सरल, मिलनसार एवं जनसेवा के लिए समर्पित जनप्रतिनिधि के रूप में जानी जाती थीं।

 

परिजनों के अनुसार, रविवार को उनका अंतिम संस्कार बक्सर के चरित्र वन स्थित श्मशान घाट पर किया जाएगा। इससे पूर्व उनकी शव यात्रा डुमरांव के दक्षिण टोला स्थित आवास से निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासी, जनप्रतिनिधि एवं शुभचिंतक शामिल होकर उन्हें अंतिम विदाई देंगे। राम प्यारी देवी ने अपने कार्यकाल के दौरान वार्ड के विकास, साफ-सफाई, सड़क, पेयजल एवं गरीबों की समस्याओं को लेकर सक्रिय भूमिका निभाई। वे हमेशा आम लोगों के बीच रहकर उनकी समस्याओं को सुनती और समाधान के लिए प्रयासरत रहती थीं। उनके निधन से नगर परिषद और समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।

 

इस दुःखद अवसर पर डुमरांव नगर परिषद की प्रथम महिला चेयरमैन रह चुकी मीरा देवी केशरी, समाजसेवी ओम ज्योति भगत, ओम प्रकाश सिंह, पत्रकार अरुण कुमार, दशरथ विद्यार्थी, प्रदीप शरण, प्रियरंजन राय, शमीम मंसूरी, पूर्व सांसद तेज नारायण सिंह, संजय केशरी एवं पूर्व पार्षद कृष्ण प्रसाद केशरी सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिकों व जनप्रतिनिधियों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। शोक व्यक्त करने वालों ने कहा कि राम प्यारी देवी का जीवन जनसेवा को समर्पित रहा और वे हमेशा लोगों के दिलों में जीवित रहेंगी। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल प्रदान करने की प्रार्थना की। नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय लोगों ने भी उनके निधन पर शोक सभा आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button