OTHERS

उर्दू भाषा के संवर्धन हेतु कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरे का हुआ आयोजन

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

उर्दू निदेशालय बिहार, पटना एवं जिला उर्दू कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को उर्दू भाषा के प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन के उद्देश्य से कार्यशाला, सेमिनार एवं मुशायरे का भव्य आयोजन नगर भवन में किया गया। जिसका उदघाटन डीएम अंशुल अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डीएम ने कहा कि उर्दू केवल एक भाषा नहीं, बल्कि यह साहित्य, संस्कृति और आपसी भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि उर्दू भाषा की विशेषता यह है कि यह हिंदी, फ़ारसी, संस्कृत और अरबी भाषाओं के समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। इसकी व्याकरण और मुहावरे हिंदी भाषा से इतने घनिष्ठ रूप से जुड़े हुए हैं कि उन्हें अलग करना कठिन हो जाता है।उर्दू साहित्य की समृद्ध परंपरा पर भी चर्चा की और कहा कि मुनशी प्रेमचंद, कृशन चंदर, राजेंद्र सिंह बेदी, पंडित रतननाथ सरशार, जगन्नाथ आज़ाद, फिराक़ गोरखपुरी और गोपीचंद नारंग जैसे महान साहित्यकारों ने उर्दू साहित्य को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डीडीसी महेंद्र पाल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस आयोजन की सफलता की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम भाषाई एवं सांस्कृतिक समृद्धि के लिए आवश्यक हैं। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि उर्दू एक ऐसी भाषा है जो दिलों को जोड़ती है। इसकी अपनी अलग पहचान है और इसमें कोमलता, मिठास एवं गहराई है, जो इसे दुनिया की सबसे प्रभावशाली भाषाओं में शामिल करती है। बक्सर नगर परिषद अध्यक्ष ने भी इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएँ दीं और कार्यक्रम की सफलता की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन उर्दू भाषा की समृद्ध परंपरा को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्ध होंगे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहम्मद अमानुल्लाह, उर्दू अनुवादक, जिला उर्दू भाषा कोषांग एवं मोहम्मद जहांगीर अंसारी, उर्दू अनुवादक की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने उर्दू भाषा के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं नगर परिषद अध्यक्ष उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button