बाढ़ की सम्भावना के मद्देनजर डीएम ने किया गंगा तटीय इलाकों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारीयों को दिए आवश्यक निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ0 विद्यानन्द सिंह के द्वारा डुमराँव अनुमंडल अंतर्गत संभावित बाढ़ग्रस्त क्षेत्र अंचल सिमरी, चक्की एवं ब्रह्मपुर का भ्रमण किया गया। साथ ही कोईलवर तटबंध एवं बडकी नैनीजोर के पास हो रहे कटाव का निरीक्षण किया गया।






निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि गंगौली के पास बांध से ज्ञानेश्वर मिश्र सेतू के बीच गंगा नदी का पानी प्रवेश कर चुका है। इस क्रम में अंचलाधिकारी को निदेश दिया गया कि स्थल निरीक्षण करते हुए किसी प्रकार दुर्घटना से बचाव हेतु आवागमन पर रोक लगाने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक अभियंता बाढ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि सम्पूर्ण तटबंधों की निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। बडकी नैनीजोर के कटाव स्थल का निरीक्षण किया गया एवं मुख्य अभियंता से वार्ता की गई तथा उनसे कटाव स्थल का अभियंताओं के टीम से निरीक्षण कराते हुए शीघ्र आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया गया। कटाव स्थल के पास जन प्रतिनिधियों से वार्ता की गई। कटाव से बचाव हेतु विभाग स्तर से सभी आवश्यक कार्रवाई कराने के लिए आश्वासन दिया गया।

कार्यपालक अभियंता बाढ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को निदेश दिया गया कि बाढ से बचाव हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करेंगे तथा पर्याप्त बाढ सुरक्षा सामग्रियों का भंडारण सुनिश्चित करायेंगे। कटाव स्थल का अपने स्तर से 24X7 निगरानी कराने एवं आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमराँव, जिला परिषद अध्यक्ष, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, संबंधित अंचलाधिकारी, बाढ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

