नवविवाहिता से छेड़खानी करने वाला ढोंगी पुजारी को ग्रामीणों ने पकड़कर की धुनाई, पुलिस ने भेजा जेल
तंत्र-मंत्र के नाम पर धोखा : नवविवाहिता से की छेड़खानी, आंख में डाली दवा, सोने की चेन लूटकर भागा ढोंगी पुजारी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तियरा गांव से एक ढोंगी तांत्रिक पुजारी गोपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गिरफ्तारी तब हुई जब उसने तंत्र-मंत्र और झाड़ फूंक के नाम पर लोगों को पहले गुमराह किया और फिर मौका पाकर एक नवविवाहिता के साथ शर्मनाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश की।









तंत्र के नाम पर तमाशा, यकीन में लेकर दिया धोखा






प्राप्त जानकारी के अनुसार, तियरा गांव का निवासी गोपाल सिंह खुद को ‘तांत्रिक पुजारी’ बताकर बुरे साये और रोग भगाने का दावा करता था। इसी धोखे में आकर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर गांव निवासी हवलदार राम के परिवार ने उसे अपने घर बुला लिया। घर में झाड़-फूंक के बहाने पहुंचा ढोंगी, परिवार से घुलमिल गया और विश्वास की दीवार तोड़ दी। 19 जून की रात पुजारी ने खाना खाकर घर के सभी लोगों के साथ सोने का नाटक किया। रात के सन्नाटे में वह चुपके से नवविवाहिता के कमरे में घुस गया। महिला की आंख में जबरन कोई रहस्यमयी दवा डाल दी और उसके साथ अनावश्यक छेड़छाड़ करने लगा। इतना ही नहीं, उसने महिला के गले से सोने का मंगलसूत्र भी छीन लिया। महिला ने साहस दिखाते हुए शोर मचाया, जिससे घरवाले जाग गए और मौके पर पहुंच गए। हालांकि ढोंगी मौके से भागने में सफल रहा। आंख में डाली गई दवा से महिला की दृष्टि पर असर पड़ा और उसे तत्काल दिलदारनगर के नेत्र अस्पताल में भर्ती कराया गया।
26 जून को दोबारा पकड़ा गया, ग्रामीणों ने की जमकर धुनाई
घटना के बाद महिला के परिजन और ग्रामीणों ने ढोंगी की तलाश तेज की। गुरुवार सुबह जब वह तियरा गांव में दिखा, तो वह भागकर एक अन्य घर में छिप गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर उसे दबोच लिया और गुस्साए लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे राजपुर थाना लाकर पूछताछ की।
थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि पूछताछ में गोपाल सिंह ने अपनी करतूत कबूल की है। उसके खिलाफ महिला के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं और अब उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत गाजीपुर के रेवतीपुर थाना भेजा जा रहा है। थाना अध्यक्ष के अनुसार, यह कोई पहली घटना नहीं है। गोपाल सिंह इस तरह की धोखेबाजी पहले भी कर चुका है। पुलिस अब इसके अन्य काले कारनामों की जांच कर रही है।
सवाल यह है कि समाज में ऐसे ढोंगी तांत्रिक आखिर कब तक भोले-भाले लोगों को गुमराह करते रहेंगे? क्या अब समय नहीं आ गया कि अंधविश्वास के खिलाफ कठोर कदम उठाया जाए?

