गणतंत्र दिवस को लेकर तिरंगा झंडा से पट गई शहर की दुकानें
तिरंगा झंडा, बैज, टोपी, रिस्टबैंड आदि की जमकर हुई बिक्री


न्यूज विजन। बक्सर
26 जनवरी को जिलेभर में गणतंत्र दिवस का राष्ट्रीय त्योहार मनाया जाएगा। शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गई है। गणतंत्र दिवस की तैयारी सभी शिक्षण संस्थान, सरकारी व निजी दफ्तर, राजनीतिक व सामाजिक संस्था के कार्यालयों में चल रही है। गणतंत्र दिवस कीधमक शहर के बाजारों में दिखने लगी है। शहर के बाजारों में दुकानें तिरंगा झंडा, बैज, गुब्बारा समेत अन्य सामग्रियों से सज गई हैं। गोलंबर, सिंडिकेट, मेन रोड, ठठेरी बाजार, पीपी रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, रामरेखा घाट रोड, गोलाबाजार रोड समेत अन्य बाजारों में तिरंगा झंडों से दुकानें पट गई हैं।
शहर के बाजार में हर रेंज के झंडा, रिबन, बैज, टोपी, रिस्ट बैंड, स्टीकर, बाइक स्टैंड झंडा उपलब्ध है। दुकानदार विनोद प्रसाद ने बताया कि सबसे अधिक डिमांड खादी के झंडे की है। मेन रोड के दुकानदार अमित आदि ने बताया कि तिरंगा झंडा 10 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक के रेंज में बिक्री किया जा रहा है। इसी तरह से स्टैंड फ्लैग 20 से 30 रुपये, तिरंगा पट्टा 20 से 25 रुपये, गांधी टोपी 25 से 70 रुपये, रिस्ट बैंड 5 से 10 रुपये, बैज 5 से 30 रुपये, मेटल बैज 10से 25 रुपये, कागज का तिरंगा टोपी 5 से 10 रुपये, हेयर बैंड 10 से 20 रुपये, बाइक स्टैंड फ्लैग 10 से 25 रुपये पीस के भाव से बिक्री किया जा रहा है।
वहीं तिरंगा बैलूनका भाव 65 से 85 रुपये प्रति पैकेट है। ठठेरी बाजार के दुकानदार सन्नी भाई ने बताया कि गणतंत्र दिवस में महज एक दिन शेष रह गया है। बिक्री अच्छी है। निजी व सरकारी स्कूल के प्रबंधक झंडा आदि की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं राजनीतिक दलों व सामाजिक संस्था के सदस्य भी झंडा, तिरंगा झंडी, बैलून आदि की खरीद किए हैं। बच्चे तिरंगा टोपी और टी शर्ट को खूब पसंद कर रहे हैं।





