जिले में मरणोपरांत पहला नेत्रदान की प्रक्रिया हुयी सम्पन्न
शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी पन्नालाल के मरणोपरांत परिजनों ने कराया उनका नेत्रदान




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को दधीचि देहदान समिति जिला इकाई द्वारा जिले में पहला नेत्रदान की प्रक्रिया को सम्पन्न हुआ। जो की समिति की अध्यक्ष सह पूर्व चेयरमैन मीना सिंह की देखरेख में नेत्रदान प्रक्रिया कराया गया।








दधीचि देहदान समिति के कोषाध्यक्ष सह अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि ज्योति प्रकाश चौक निवासी सर्राफ परिवार के पन्नालाल सर्राफ का निधन सोमवार को सुबह लगभग 8 बजे हो गया। मृत्यु के बाद उनकी पत्नी द्वारा नेत्रदान कराने की इच्छा जताने पर पटना IGIMS के डाक्टर टीम डॉ मारुति, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ बालदेव कुमार द्वारा बक्सर में पहला नेत्रदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। डाक्टर टीम द्वारा दस मिनट की डॉक्टरी प्रक्रिया के बाद नेत्रदानी के परिवार को समिति के सहयोग से IGIMS के डॉक्टर टीम द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया।



दीपक अग्रवाल ने कहा कि बक्सर जिला में नेत्रदान का यह पहला प्रक्रिया सम्पन्न हुआ। वही आगे जिले के लोगों से अपील है कि आप मरणोपरांत अपनी आँखों के साथ शरीर के अंग दान कर सकते है जो किसी के काम आ सके अंगदान से किसी को जीवन मिलता है तो वो व्यक्ति मरने के बाद अमर हो जाता है। मौके पर नेत्रदान करने वाले स्व. पन्नालाल की पत्नी, उनके बेटे विनीत सर्राफ उनकी बहू किरण सर्राफ, अमित लोहिया, नीरज मानसिंहका, प्रवीण पोद्दार, मधु मानसिंहका के अलावा दधीचि देहदान समिति के मुख्य संरक्षक प्रदीप चौरसिया एवं उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह मौजूद रहे।

