OTHERS

तनिष्क शोरूम में फेस्टिवल ऑफ़ डायमंड डिस्काउंट के साथ लांच हुआ “WINGS IN MOTION” कलेक्शन

डायमंड की कीमत पर 20% से लेकर 35% तक का ऑफर 

न्यूज़ विज़न | बक्सर
बक्सर के ज्योति चौक स्थित तनिष्क शोरूम में शुक्रवार को भव्य आयोजन के साथ नवीनतम “WINGS IN MOTION” डायमंड कलेक्शन को लॉन्च किया गया। इस खास मौके पर तनिष्क के नियमित ग्राहकों के साथ-साथ बक्सर के सम्मानित व्यापारी वर्ग ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई, जिससे पूरा माहौल उत्साह और चमक से भर उठा।

 

फेस्टिवल ऑफ डायमंड में जबरदस्त ऑफर
साल की शुरुआत में आने वाले फेस्टिवल ऑफ डायमंड ऑफर को इस बार तनिष्क ने और भी अधिक आकर्षक बना दिया है। ग्राहकों में इस ऑफर को लेकर जबरदस्त रुझान देखने को मिल रहा है। सीनियर रिटेल सेल्स ऑफिसर उत्तम सिंह ने उपस्थित ग्राहकों को ‘WINGS IN MOTION’ कलेक्शन की विशेषताओं और इसकी अनोखी डिजाइन फिलॉसफी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं स्टोर मैनेजर आदित्य पाण्डेय ने बताया कि इस बार डायमंड की कीमत पर 20% से लेकर 35% तक का विशेष डिस्काउंट दिया जा रहा है, जो ग्राहकों के लिए एक शानदार अवसर है।

 

100% एक्सचेंज वैल्यू की गारंटी
आदित्य पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया कि तनिष्क केवल नेचुरल डायमंड से बनी ज्वेलरी प्रदान करता है, जिसकी भविष्य में एक्सचेंज पर 100% वैल्यू मिलती है। इतना ही नहीं, ग्राहक अपने पुराने सोने के आभूषण या गोल्ड को भी 100% एक्सचेंज वैल्यू के साथ डायमंड ज्वेलरी की खरीदारी में उपयोग कर सकते हैं।

बक्सर में तनिष्क का भरोसा और परंपरा
‘WINGS IN MOTION’ कलेक्शन की आधुनिक, एलिगेंट और ट्रेंडी डिजाइनों ने ग्राहकों को खासा आकर्षित किया। तनिष्क का यह नया कलेक्शन न केवल स्टाइल का प्रतीक है, बल्कि गुणवत्ता और भरोसे की भी मजबूत पहचान है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button