दहीवर गांव में पिता पुत्र की मौत, 5 की हालत गंभीर
रात का भोजन करने के बाद बिगड़ी तबीयत, फूड पॉयजनिंग की आशंका




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत दहीवर गांव में सोमवार की देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आई। परिवार के साथ भोजन करने के कुछ घंटे बाद पिता और पुत्र की मौत हो गई, वहीं घर के अन्य पांच लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।









घटना के संबंध में ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के 45 वर्षीय किशुन कुशवाहा सोमवार की रात लगभग 9 बजे अपने परिवार के सदस्यों के साथ भोजन किए। भोजन के कुछ देर बाद ही अचानक सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत के बाद देखते ही देखते हालात गंभीर हो गए। इस बीच किशुन कुशवाहा और उनका 5 वर्षीय पुत्र अमित ने दम तोड़ दिया। परिवार के अन्य पांच सदस्य गंभीर स्थिति में इलाजरत हैं। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर एसडीपीओ गौरव पांडे एवं औद्योगिक थाना अध्यक्ष संजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।






थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला फूड पॉयजनिंग का लग रहा है। हालांकि, सच्चाई का पता जांच के बाद ही चलेगा। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में इस घटना से मातम का माहौल है। अचानक हुई मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।

