राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कुष्ठ नियंत्रण इकाई द्वारा निकाला गया जागरूकता मार्च
न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ नियंत्रण इकाई द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसके तहत कुष्ठ मिटाने को लेकर स्लोगन में लिखे तख्तियों के माध्यम से जागरूकता मार्च कुष्ठ विभाग के कर्मियों द्वारा शहर में निकाला गया और शपथ कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमे यूपीएचसी एवं कुष्ठ विभाग के चिकित्सकों और कर्मचारी द्वारा लोगों को जागरूक करने के साथ ही जिला को कुष्ठ मुक्त बनाने का शपथ लिया गया।
कार्यालय में कुष्ठ मुक्त जिला को बनाने के लिए अपनी पूरी एनर्जी से काम करने को लेकर निर्देशित किया गया। साथ ही कुष्ठ रोग के प्रारंभिक लक्षण वाले व्यक्ति जिनके शरीर के किसी भाग पर दाग हो तथा जिसमें दर्द तथा खुजली नहीं होती हो और जो जन्म से नहीं हो को कुष्ठ रोग के संदेहास्पद व्यक्ति मानते हुए नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे कुष्ठ रोगियों का पूरा इलाज हो सके। कुष्ठ रोग से प्रभावित रोगियों जिनका इलाज एमडीटी से हो चुका है उनके साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत के सपने को पुरा करने का सदा प्रयत्न करेंगे।
कार्यक्रम में डॉक्टर शैलेंद्र कुमार, डॉक्टर शालिग्राम पांडेय, डॉक्टर सौरभराय, डॉक्टर विंध्याचल सिंह समेत लिपिक अतीत कुमार श्रीवास्तव, शिवांशु राज, हरेंद्र राम, रुद्र प्रताप सिंह सहित जीएनएम पीआईएम के प्रशिक्षण और छात्र उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।