तेज रफ़्तार बोलेरो ने बैंड पार्टी के सदस्यों को मारी टक्कर, एक की मौत दो रेफर
नगर थाना क्षेत्र के पीपी रोड में देर रात हुआ हादसा, शादी समारोह में बैंड बजाकर लौट रहे थे
न्यूज़ विज़न। बक्सर
मंगलवार की देर रात लगभग साढ़े 11 बजे नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरपाती रोड में तेज रफ़्तार बोलेरो ने बरात में बैंड बजाकर लौट रहे बैंड पार्टी के तीन सदस्यों को जबर्दस्त टक्कर मार फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस और बैंड पार्टी के सदस्यों ने घायलों को तुरंत सदर अस्पताल पहुंचाया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद तीनों को रेफर कर दिया गया। जिसमे एक की मौत हो गयी शेष दो लोगों का बनारस में इलाज चल रहा है जहां स्थिति गंभीर बनी हुयी है।
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपी रोड में मंगलवार की देर रात शादी समारोह से बैंड बजाकर लौट रहे बैंड पार्टी के सदस्य सिमरी थाना क्षेत्र के खरहाटांड़ गांव निवासी 69वर्षीय श्याम बिहारी, 60 वर्षीय नंदकुमार पासवान एवं 55 वर्षीय गोविन्द राम को तेज रफ़्तार बोलेरो ने टक्कर मार दिया। जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने तीनों लोगों का प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया। जिसमे बनारस जाने के क्रम में चौसा के समीप श्याम बिहारी की मौत हो गयी। वही अन्य दो लोगों का बनारस में इलाज चल रहा है जहां स्थिति गंभीर बनी हुयी है। मृतक को पांच लड़की और एक पुत्र है। जो परिवार का भरण पोषण बैंड बजाकर ही किया करते थे। इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष ने बताया की देर रात अज्ञात बोलेरो ने टक्कर मार दिया था जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वही बोलेरो की पहचान की कोशिश की जा रही है।