तेज़ रफ्तार बिहार सरकार स्कार्पियो का कहर, ई-रिक्शा उड़ा—दो जख्मी, एक की हालत नाज़ुक
मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम, पुलिस ने भांजी लाठियां


न्यूज़ विज़न। बक्सर
नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति रोड पर बुधवार को तेज़ रफ्तार सरकारी स्कॉर्पियो ने ऐसा तांडव मचाया कि सड़क पर अफरा-तफरी का मंजर बन गया। वाणिज्य कर विभाग की बताई जा रही स्कॉर्पियो ने पहले एक ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी और फिर भागने के क्रम में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं भाजपा नेत्री वर्षा पांडेय की चहारदीवारी से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा लगभग 10 फीट हवा में उछलकर पेड़ से जा टकराया। हादसे में ई-रिक्शा चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए और सड़क पर चीख-पुकार मच गई।
एक घायल वाराणसी रेफर
घायलों की पहचान रेलवे गुमटी पाण्डेय पट्टी निवासी निर्मल कुमार गुप्ता (50 वर्ष) और सिविल लाइन निवासी ई-रिक्शा चालक दीपक कुमार (25 वर्ष) के रूप में हुई है। ई-रिक्शा चालक दीपक कुमार की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। दीपक कुमार स्वयं रिक्शा चलाता था जबकि उसके पिताजी फल का ठेला लगाते है। और उसकी तीन बहन है।
बिहार सरकारी की गाड़ी, निजी चालक? उठे गंभीर सवाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना में शामिल स्कॉर्पियो 100 किमी/घंटा से अधिक की रफ्तार में थी। वाहन पर आगे “बिहार सरकार राज्य कर संयुक्त आयुक्त, वाणिज्य कर विभाग, बक्सर” और पीछे “बिहार सरकार” लिखा हुआ था। मौके से मिले एक कार्ड पर चालक का नाम अभिषेक कुमार लिखा पाया गया है। स्थानीय युवकों ने आरोप लगाया कि कई सरकारी विभाग कम पैसों में निजी चालकों से वाहन चलवाते हैं, जो लापरवाही से गाड़ी चलाकर आम लोगों की जान खतरे में डालते हैं।
सड़क जाम, प्रशासन के खिलाफ फूटा गुस्सा
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर बाजार समिति रोड पर सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने सरकारी वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल उठाए। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन बात नहीं बनने पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई।
जांच का आश्वासन
पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं शहरवासियों का कहना है कि यदि सरकारी वाहनों पर समय रहते लगाम नहीं लगी, तो ऐसे हादसे आम लोगों की जान लेते रहेंगे।
वीडियो देखें :





