किसानों को सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का केवीके लालगंज में हुआ प्रसारण




न्यूज़ विज़न। बक्सर
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का जीवंत प्रसारण तथा खरीफ फसल पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा किया गया। सरकार की वर्ष 2019 से जारी इस योजना के तहत दो हजार रूपये की धनराशि सीधे-सीधे किसानों के बैंक खातों मे दी जाती है जिसका उपयोग किसान बंधु आवश्यक कृषि इनपुट जैसे-बीज, खाद, छोटे यंत्र, आदि की खरीदी कर कृषि मे सहयोग पाते हैं। इसी कड़ी मे बनारस, उत्तर प्रदेश से प्रधानमंत्री द्वारा हस्तांतरित किसान सम्मान राशि की 20वीं किस्त एवं कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कृषि विज्ञान केन्द्र, बक्सर द्वारा लालगंज ग्राम स्थित कार्यालय सह प्रक्षेत्र परिसर मे आयोजित किया गया।






खरीफ मौसम की फसलों पर जागरूकता हेतु आयोजित किसानों के साथ चर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि कामेश्वर पाण्डेय, ग्राम विझौरा सरपंच मनोज कुमार सिंह, जी0डी0 मिश्रा बी0एड0 कॉलेज के सह प्राध्यापक प्रकाश मिश्रा तथा प्रगतिशील कृषकों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डॉ0 देवकरन, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने आगंतुक किसानों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के माध्यम से सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराते हुए धान फसल मे समुचित पोषक तत्व प्रबंधन मे नत्रजन यूरिया 20 किलोग्राम एवं सागरिका 4 किलोग्राम प्रति बीघा प्रथम उपरिवेशन करने की बात कहीं। साथ ही बताया कि रोपाई के 40 दिनों के उपरांत 500 मीलीलीटर तरल नैनो युरिया एवं 250 मीलीलीटर सागरिका का प्रति एकड़ पर्णीय छिड़काव करने से उत्पादन मे वृद्धि एवं लागत मे कमी आती हैं। विशेषज्ञ डॉ0 रामकेवल ने खरीफ फसल मे लगनेवाले व्याधि कीटरोग एवं समुचित प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी।


प्रश्नोउत्तरी सत्र के माध्यम से आगंतुक किसानों की फसल संबंधी समस्याओं एवं उनके प्रबंधन से जागरूक किया गया। आमंत्रित अतिथियों ने कार्यक्रम के माध्यम से किसानों को जागरूक किया तथा प्रगतिशील कृषक संजय पाठक ने प्राकृतिक खेती, युवा कृषि उद्यमी जय प्रकाश ने मुर्गीपालन व बकरीपालन, राकेश सिंह ने फसल अवशेष प्रबंधन, मनोज कुमार ने किसान प्रशिक्षण का महत्व विषयों पर अपने अनुभव साझा किये। विधायक प्रतिनिधि द्वारा किसानों को कृषि विज्ञान केन्द्र से जुड़कर उन्नत कृषि तकनीकियों के प्रति ज्ञान संवर्धन कर ज्यादा से ज्यादा अपनाने की बात कहीं।
कार्यक्रम मे महिला एवं पुरूष किसानों सहित 450 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए जिनमे पुनिता देवी, देवमुनिया देवी, तिजिया देवी, ललिता देवी, मोना देवी, डिपंल कुमारी, रामप्रवेश दूबे, उमेश राम, कमाल खान, कन्हैया राम, मनोज सिंह, कमलेश सिंह, आदि उपस्थित थे तथा केन्द्र के आरीफ प्रवेज, रवि चटर्जी, राकेश मणि, राजेश कुमार राय, सरफराज अहमद खान, मुकेश कुमार, आदि ने सहयोग दिया।

