बोरिंग चालू करने गए किसान की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से हुयी मौत




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के चौसा प्रखंड अंतर्गत रामपुर पंचायत के रसूलपुर गांव में गुरुवार को पटवन के लिए बोरिंग चालू करने गए एक किसान की धारा प्रवाहित तार के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान रसूलपुर निवासी जनार्दन सिंह के पुत्र विनोद सिंह 45 वर्ष के रूप में हुई है। वे अपने खेत में सिंचाई के लिए मोटर चालू कर रहे थे, इसी दौरान अचानक बिजली के तार के चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।








घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य पूजा देवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचीं। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। वही, उन्होंने राजपुर थाने को सूचित किया गया। जिसके जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।




ग्रामीणों के अनुसार खेत में उपयोग हो रही विद्युत व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर रहे है किसान की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है। लोग प्रशासन से मुआवजा और पीड़ित परिवार को उचित सहायता देने की मांग कर रहे हैं।

