OTHERS

डुमरांव में नामचीन क्रिकेट खिलाड़ी व शिक्षाविद विष्णु ठाकुर को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 
बक्सर जिला अंतर्गत डुमरांव के प्रख्यात क्रिकेट खिलाड़ी एवं राइजिंग सन स्कूल के संस्थापक विष्णु ठाकुर के असामयिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में रविवार को राज हाई स्कूल के खेल मैदान में एक भावपूर्ण शोक सभा का आयोजन किया गया, जहां खेल जगत, शिक्षा जगत और समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 

इलेवन स्टार क्रिकेट क्लब के बैनर तले आयोजित इस शोक सभा में बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ी, खेल प्रेमी, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभा के दौरान उपस्थित लोगों ने दिवंगत विष्णु ठाकुर के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके उपरांत दो मिनट का मौन रखकर क्रिकेट खिलाड़ियों एवं खेल प्रेमियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में नरेंद्र ओझा, अरविंद चौरसिया, फूलन सिंह यादव, यमुना गुप्ता, वहीद अंसारी, संजय शर्मा, दिलीप वर्मा, मनोज तिवारी, पंकज दुबे, मदन ओझा, आशुतोष राय, बबलू राय, अभिषेक सिंह, नंद जी यादव, महेन्द्र सिंह, सुमन कुमार, रिंकू चौबे, कमल चौरसिया, जियाउल हक, प्रमोद कुमार एवं दीपक कुमार सहित अन्य कई क्रिकेट प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

 

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विष्णु ठाकुर न केवल एक उत्कृष्ट क्रिकेट खिलाड़ी थे, बल्कि उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में भी अहम योगदान दिया। राइजिंग सन स्कूल की स्थापना कर उन्होंने ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा और खेल के अवसर उपलब्ध कराए। उनका जाना खेल और शिक्षा जगत दोनों के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं, जदयू के सीनियर नेता भाई रामबिहारी सिंह, शिक्षक राजकिशोर, पत्रकार अरुण कुमार विक्रांत, पत्रकार आलोक कुमार श्रीवास्तव, के. कमलेश, अनिल ओझा, रवि शंकर श्रीवास्तव, रजनीकांत दुबे, सुजीत सिंह, रणजीत पांडेय, अशोक कुमार, अमर केशरी, मनीष कुमार एवं वरीय अधिवक्ता शंभू शरण नवीन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने भी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। शोक सभा का समापन गमगीन माहौल में हुआ, जहां हर आंख नम थी और हर जुबां पर विष्णु ठाकुर के योगदान और उनके सरल, मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा थी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button