फर्जी प्रमाणपत्र से नौकरी कर रहे तीन शिक्षक बर्खास्त, एफआईआर और वेतन वसूली की तैयारी
नवानगर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय मड़िया एवं मध्य विद्यालय धनभखरा विद्यालय के शिक्षकों पर हुयी कार्यवाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के नवानगर प्रखंड में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। प्रखंड नियोजन इकाई ने इन शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है और अब विभाग इन पर एफआईआर दर्ज कराने के साथ-साथ अब तक दिए गए वेतन की वसूली की तैयारी में जुट गया है।









प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि कुछ शिक्षक फर्जी दस्तावेज के आधार पर स्कूलों में कार्यरत हैं। जब जांच का समय आया तो तीनों शिक्षक लगातार गैरहाजिर रहे।प्रखंड नियोजन इकाई की 13 मई 2025 को हुई बैठक में संजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह (दोनों मध्य विद्यालय मड़िया) और आलोक कुमार सिंह (मध्य विद्यालय धनभखरा) को सेवा से बर्खास्त करने का फैसला लिया गया। संजय और अमित 13 अप्रैल 2024 से अनुपस्थित चल रहे थे, जबकि आलोक 16 अगस्त 2024 से स्कूल नहीं आ रहे थे। विभाग ने कई बार नोटिस जारी कर दस्तावेज जांच में उपस्थित होने को कहा, लेकिन तीनों में से कोई भी शिक्षक निर्धारित तिथि पर उपस्थित नहीं हुए।




अब विभाग कानूनी कार्रवाई के तहत एफआईआर दर्ज कराने और अब तक दिए गए वेतन की वसूली करने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। शिक्षकों के दस्तावेजों की व्यापक जांच चल रहा है। बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शिता बनाए रखने के लिए अन्य शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की भी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर अब कोई भी व्यक्ति शिक्षा विभाग में नौकरी नहीं कर पाएगा। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कड़े फैसले लिए जाएंगे।

