फेयर प्राइस डीलरों को अब मिलेगा 137 रुपया प्रति क्विंटल कमीशन, मांग पूरी होने पर जश्न
सरकार से राहत मिलने पर फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की हुयी बैठक, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई




न्यूज़ विज़न। बक्सर
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला कार्यालय, बक्सर के सभागार में मंगलवार को एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में बिहार सरकार द्वारा लंबे समय से लंबित आठ सूत्री मांगों में से कई पर सकारात्मक निर्णय लिए जाने पर डीलरों ने खुशी जताई और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।









बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह ने की, जबकि संचालन जिला प्रवक्ता हीरालाल वर्मा ने किया। बिहार सरकार ने कैबिनेट की बैठक में फेयर प्राइस डीलरों के कमीशन में 90 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 137 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है, जो सितंबर माह से लागू होगा। इससे लंबे समय से अपने हक की लड़ाई लड़ रहे डीलरों को बड़ी राहत मिली है। इसके अलावा, डीलरों को अब साप्ताहिक अवकाश सोमवार को मिलेगा। उन्हें राष्ट्रीय अवकाश का भी लाभ दिया गया है। साथ ही, मैन्युअल रजिस्टर की जगह इलेक्ट्रॉनिक जांच प्रणाली को मंजूरी दी गई है, जिससे कार्य प्रणाली अधिक पारदर्शी और आधुनिक होगी। इन मांगों को मंजूरी मिलने पर जिले के सभी डीलरों ने प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह को बधाई और शुभकामनाएं दीं।





आंदोलन से निकले साथी भी हुए रिहा
बैठक में यह भी बताया गया कि 22 अगस्त को धरना-प्रदर्शन के दौरान जेल भेजे गए 12 विक्रेताओं को न्यायालय से न्याय मिला है और अब वे जेल से बाहर आ गए हैं। इसे भी डीलरों ने बड़ी जीत माना और कहा कि उनका संघर्ष रंग ला रहा है। जिला कार्यालय में हुई बैठक में उपस्थित डीलरों ने कहा कि सरकार से अभी और भी अपेक्षाएं हैं और संगठन अपनी मांगों के लिए संघर्ष जारी रखेगा। उन्होंने प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव के आदेशों का पालन करने का संकल्प दोहराया। निर्णयों से उत्साहित डीलरों ने एक-दूसरे को मिठाई और जलेबी खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया। बैठक में कहा गया कि यह उपलब्धि सामूहिक संघर्ष और एकता का परिणाम है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में अनुमंडल अध्यक्ष भूतेश्वर सिंह, डुमरांव अनुमंडल अध्यक्ष जीत नारायण राम, उपाध्यक्ष शिवचंद सिंह, देव मुनीराम, ओमप्रकाश गुप्ता, कपिल मुनि ठाकुर, जिला कोषाध्यक्ष संजय प्रसाद, जिला संगठन मंत्री मोहम्मद हदीस, इमरान खान, ओम प्रकाश पासवान, कुशेश्वर सिंह, धीरेंद्र तिवारी, रमेश यादव, लाल साहब सिंह, पारस सिंह, छितेश्वर गोंड, वीरेंद्र लाल, आरती देवी, रेखा देवी व तुलसी देवी समेत बड़ी संख्या में डीलर मौजूद रहे।

