OTHERS

बक्सर को कृषि बीज का निर्यातक बनाने के लिए मिलकर कर करें काम : आनंद मिश्र

सदर विधायक ने कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण कर गतिविधियों से हुए अवगत

न्यूज विजन। बक्सर
सदर विधायक आनंद मिश्रा ने बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र, लालगंज बक्सर का भ्रमण किया। भ्रमण की शुरुआत सर्वप्रथम उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत 16-31 दिसबर 2025 तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत परिसर में साईंकस का पौधारोपण कर किया। तत्पश्चात उन्होंने समेकित कृषि प्रणाली माडल, कस्टम हायरिंग सेंटर, जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम, मेड पर पेड़, प्राकृतिक खेती मॉडल, जैविक खेती प्रदर्शन क्षेत्र, बीज उत्पादन प्रदर्शन प्रक्षेत्र, सीड प्रोसेसिंग प्लांट आदि की संरचना, कार्य प्रणाली, उसकी ताकत, अवसर, जोखिम एवं कमजोरियां को बहुत ही बारीकी से जानने के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिको से विस्तृत जानकारी ली।

 

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह प्रमुख डॉ देवकरन ने विधायक का स्वागत करते हुए कृषि विज्ञान केंद्र की क्रिया कलापों, इसके उद्देश्य, अनुकर्णीय परिक्षण, अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन, प्रगतिशील कृषकों के लिए केंद्र परिसर एवं केंद्र के बाहर गावों में दिए जा रहे कृषि एवं कृषि से संबंधित रोजगारपरक प्रक्षिक्षण कार्यक्रम से अवगत कराया। जलवायु समुत्थानशील कृषि पर राष्ट्रीय नवाचार पहल परियोजना, माडल पल्स परियोजना, कलस्टर अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन आदि की विस्तृत जानकारी से अवगत हुए।

 

हरि गोविन्द ने विधायक आनंद मिश्र को सीड हब परियोजना द्वारा सहभागी किसानों के माध्यम से बीज उत्पादन कार्यक्रम के विषय में जाकारी दी। डॉ रामकेवल ने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम एवं मशरूम तथा मधुमक्खी पालन से संबंधित प्रक्षिक्षण एवं क्रिशिउत्पदकों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। साथ हे उन्हें विडियो एवं चलचित्र के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियां एवं जलवायु लोचदार कृषि तकनीक दिखाया।

 

विधायक ने केविके को सहयोग करने का दिया भरोसा:
आनंद मिश्र ने कृषि विज्ञान के कार्यों की सराहना करते हुए कृषको को अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए आह्वान किया तथा बक्सर को फसलों के उन्नत बीज मुहैया करने के लिए आत्म निर्भर बनाने पर जोर दिया। इसके लिए हर संभव सहयोग देने के लिए कहा। उन्होंने कहा की बक्सर में इतना धान एवं गेहूं का बीज बाहार से मंगान पड़ता है। इसके लिए हम सब मिलकर बक्सर को कृषि बीज का निर्यातक बनाने के लिए काम करेंगे जिससे बक्सर के किसानो की आमदनी के साथ साथ एवं देश में एक नयी पहचान बनेगी। इस कार्यक्रम में कुल 45 किसानों के साथ साथ आरिफ परवेज़, रवि चटर्जी, राकेश मणि , सरफराज अहमद खान, राजेश कुमार ने सहयोग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button