OTHERS

कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कार्य, सरकार से मांग पूरी करने की अपील  

न्यूज़ विज़न।  बक्सर
बिहार राज्यस्तरीय कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर बक्सर जिले के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बुधवार से शनिवार तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया है।

 

जिसके तहत प्रथम दिन जिलेभर के विभिन्न कार्यालयों में काला बिल्ला लगाकर कार्य किये। संघ ने स्पष्ट किया है कि उनकी बार-बार की गई मांगों को सरकार द्वारा लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। यही कारण है कि अब कार्यपालक सहायक विवश होकर आंदोलन की राह पकड़ने को मजबूर हुए हैं।

 

जिलाध्यक्ष दिनानाथ सिंह ने कहा कि चुनावी साल में सरकार ने संविदा पर काम कर रहे कई कर्मियों के वेतन में डेढ़ से दो गुना तक वृद्धि की है, लेकिन कार्यपालक सहायकों की अनदेखी की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 10 सितम्बर 2025 के बाद किसी भी कार्य दिवस से दो दिन का सामूहिक अवकाश लिया जाएगा। इसके बावजूद सरकार चुप रही तो अनिश्चितकालीन हड़ताल एवं अनशन के लिए भी कार्यपालक सहायक बाध्य होंगे।

बक्सर अनुमंडल कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करते कार्यपालक सहायक

वहीं संघ के उपाध्यक्ष रोहन कुमार ने कहा कि सरकार के सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाने में कार्यपालक सहायक अहम भूमिका निभाते हैं, फिर भी सरकार उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने राज्य कर्मी का दर्जा देने तथा न्यूनतम योग्यता इंटरमीडिएट निर्धारित करने की मांग दोहराई।

चक्की प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करते कार्यपालक सहायक

इस आंदोलन में धनजी कुमार, राकेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, राजकिशोर यादव, निलेष कुमार, संदेश कुमार, पुनम कुमारी, प्रदीप कुमार, मनोरंजन कुमार, धनजी प्रसाद, राजेश कुमार, आशुतोष कुमार, गोपाल कुमार चौरसियां, विकास कुमार, गुड्डू कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यपालक सहायकों ने भाग लिया।

ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करते कार्यपालक सहायक

बक्सर अनुमंडल कार्यालय के सभी कार्यपालक सहायकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।  जिसमे प्रमोद कुमार सिंह, अक्षय कुमार, बबलू कुमार, दिलीप कुमार, राजकिशोर, जितेन्द्र कुमार एवं श्रवण कुमार शामिल रहे।

चौंगाई प्रखंड कार्यालय में काला बिल्ला लगाकर कार्य करते कार्यपालक सहायक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button