कार्यपालक सहायक सेवा संघ की बैठक में सरकार की उदासीनता पर नाराज़गी, हड़ताल में शामिल होने की चेतावनी




न्यूज़ विज़न। बक्सर
कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई बक्सर के तत्वावधान में रविवार को किला मैदान, बक्सर स्थित रामलीला मंच पर एक दिवसीय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने की, जबकि संचालन संघ के सचिव राजेश कुमार ने किया।








बैठक के दौरान संघ के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। विशेष रूप से सरकार द्वारा कार्यपालक सहायकों की लंबित मांगों पर अब तक कोई ठोस पहल नहीं किए जाने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की गई। सदस्यों का कहना था कि नियंत्रित कार्यालय स्तर पर दो बार बैठक की तिथि तय की गई थी, लेकिन निर्णय से संबंधित कोई सूचना अब तक प्राप्त नहीं हुई है, जिससे सभी कार्यपालक सहायकों में असंतोष का माहौल है। संघ ने स्पष्ट किया कि यदि राज्य स्तरीय कोर कमेटी के नेतृत्व में हड़ताल का निर्णय लिया जाता है, तो बक्सर जिला इकाई सर्वसम्मति से हड़ताल में शामिल होगी। इसके लिए आवश्यकतानुसार सहमति पत्र भी समर्पित किया जाएगा।




बैठक में संघ के कोष को मजबूत करने के लिए आर्थिक योगदान देने पर भी विचार किया गया, ताकि संगठनात्मक गतिविधियों को और सशक्त तरीके से संचालित किया जा सके। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, उपाध्यक्ष धनलाल पासवान, राकेश कुमार, अभय कुमार, दिलीप कुमार, संतोष कुमार, जितेंद्र मिश्रा, लाल बाबू, कृष्ण जी, मनोज पांडेय, अक्षय जी, मुख्तार आलम, इबरार अंसारी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।

