रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में युवा अधिवक्ता की टीम ने लीगल 11 को 4 विकेट हराया
युवा अधिवक्ता टीम के कुमार मानवेन्द्र ने आखरी बॉल पर चौका लगा मैच में जीत की हासिल
न्यूज़ विज़न। बक्सर
रविवार को नगर के सिपाही घाट स्थित मैदान में जिला अधिवक्ता संघ के दो टीमों के बीच खेले गए रोमांचक क्रिकेट मुकाबले में युवा अधिवक्ता टीम ने लीगल 11 को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत हासिल किया। मैच आखिरी ओवर तक बेहद दिलचस्प बना रहा, जिसमें युवा अधिवक्ताओं ने दबाव में धैर्य दिखाते हुए अंतिम गेंद पर चौका जड़कर जीत हासिल की।
मैच की शुरुआत युवा अधिवक्ता टीम के कप्तान धीरज ठाकुर द्वारा टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। वही लीगल 11 टीम, जिसकी कप्तानी वरीय अधिवक्ता उमेश कुमार और उप कप्तान जन्मेजय कुमार कर रहे थे, टीम ने 15 ओवर में 107 रनों का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया। बल्लेबाजी में मुकुटनाथ पाठक, विकास सिंह, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार और सरफराज ने शानदार प्रदर्शन किया। वही युवा अधिवक्ता टीम की घातक गेंदबाजी ने 107 पर रोक दिया। युवा अधिवक्ता टीम के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमे आकाश राज श्रीवास्तव, विकास कुमार, शाक्य कुमार, नीरज राय, कुमार मानवेन्द्र, सोनू कुमार चौबे और धीरज कुमार ने कसी हुई गेंदबाजी की और महत्वपूर्ण विकेट झटके। फील्डिंग में भी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा, जहां राघव कुमार पांडेय और मोनू कुमार ने बेहतरीन कैच लपककर विपक्षी टीम की मुश्किलें बढ़ा दीं।
107 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी युवा अधिवक्ता टीम की शुरुआत धीमी रही, लेकिन नीरज राय, राज गोपाल कुमार, कप्तान धीरज ठाकुर, शाक्य कुमार, विकास कुमार,आकाश कुमार और कुमार मानवेन्द्र ने संयम बनाए रखा. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा, मुकाबला और रोमांचक होता गया। आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत थी और क्रीज पर मौजूद बल्लेबाजों पर जबरदस्त दबाव था। लीगल 11 के गेंदबाजों ने आखिरी ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन युवा अधिवक्ता टीम के बल्लेबाजों ने हार नहीं मानी। जब मैच अंतिम गेंद तक पहुंचा, तब कुमार मानवेन्द्र ने चौका जड़कर अपनी टीम को विजयी बना दिया और मैदान में खुशी की लहर दौड़ गई।
मैच के अंपायर शुभम उपाध्याय ने बेहतरीन अंपायरिंग की और पूरे मैच को सुचारू रूप से संपन्न कराया। लीगल 11 के कप्तान उमेश कुमार ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपनी टीम को आगे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कुल मिलाकर, यह मुकाबला अत्यंत रोमांचक और यादगार रहा, जिसमें युवा अधिवक्ता टीम ने बेहतर तालमेल और सूझबूझ के साथ जीत हासिल कर ली।