अपराध अनुसंधान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को एसपी ने किया सम्मानित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
शनिवार को आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान जिलेभर में अपराध अनुसंधान कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने अप्रैल माह में सर्वाधिक कांडों का निष्पादन करने वाले कई पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार राशि प्रदान की।









एसपी शुभम आर्य ने कहा कि अपराध नियंत्रण और न्याय सुनिश्चित करने के लिए त्वरित और सटीक अनुसंधान कार्य अत्यंत आवश्यक है। जिन अधिकारियों ने अपने कार्यकुशलता से लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन किया है, उन्होंने पुलिस विभाग की छवि को मजबूत किया है। ऐसे अधिकारियों को सम्मानित कर विभाग उन्हें आगे भी इसी तरह से कार्य करने हेतु प्रेरित करना चाहता है।






गोष्ठी में अपराध से जुड़े आंकड़ों की समीक्षा की गई और बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करते हुए अपराधियों को सजा दिलाने की दिशा में ठोस पहल करें। इस मौके पर कई वरीय पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी और अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

