OTHERS

बक्सर में पूर्व सैनिक संघ ने मिलिट्री स्कूल में नामांकन होने पर अविनाश को किया सम्मानित

सैनिकों के बहुउद्देश्यीय भवन का रास्ता भी हुआ साफ़

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ जिला बक्सर के कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया  जिसकी अध्यक्षता  संघ के अध्यक्ष रामनाथ सिंह और संचालन डिप्टी डायरेक्टर पेंशन ललन मिश्रा ने किया। समारोह में मुख्य रूप से मास्टर अविनाश कुमार यादव, पुत्र सूबेदार मिथिलेश कुमार यादव का मिलिट्री स्कूल चैल में चयनित होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया जिसमें अविनाश के साथ साथ बक्सर के प्रेस मीडिया को भी अपने अपने क्षेत्र में अच्छे कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावे सैनिक संघ अध्यक्ष रामनाथ सिंह को संगठन के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ई डब्ल्यू एस डिफेंस सेक्रेट्री डॉक्टर नितिन चंद्रा का सफल दौरा कराने के उपलक्ष में डुमरांव अनुमंडल के तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर डॉक्टर नित्यम चंद्रा एमबीबीएस जनरल फिजिशियन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष राम नाथ सिंह ने अविनाश के इस उपलब्धि की तारीफ करते हुए कहा कि आज के भौतिक युग में सीमित साधन के बावजूद महज 10 वर्ष में राष्ट्रीय स्तर का परीक्षा पास करना उनके लगन और दृढ़ इच्छा शक्ति को दर्शाता है। ऐसे बच्चे मां बाप के साथ अपने समाज और देश का भी मान सम्मान बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसके अलावे अविनाश को शिक्षा देने वाले शिक्षक अरविंद कुमार सिंह को भी सम्मानित किया गया इनका कोचिंग सेंटर सैनिक ट्यूटोरियल के नाम से चलता है। अध्यक्ष ने अपने सैनिक साथियों को बताया कि डिफेंस सेक्रेट्री के प्रयास से पूर्व में चयनित बस अड्डा के पास के भूमि के आबंटन का रास्ता साफ होता दिख रहा है। जिसमें सैनिकों के लिए भवन का निर्माण होना है जिससे एक ही छत के नीचे ईसीएचएस, सीएसडी कैंटीन, सैनिक कल्याण केंद्र और सैनिक आराम गृह का संचालन होना है।

 

अनुमंडल अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अविनाश जैसे बच्चे अभी से ही एक सैनिक अधिकारी के तौर पर अपनी तैयारी में लग गए हैं और इनका एक सैन्य अधिकारी बनना तय है और ये हम सभी के लिए गर्व की बात है। डॉक्टर नित्यम चंद्रा ने कहा कि आप पूर्व सैनिकों के इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि होना हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बक्सर जैसे शहर में महंगा इलाज कराना सबके बस की बात नहीं है मेरा प्रयास रहेगा कि सस्ती और सुंदर व्यवस्था इलाज का उपलब्ध कराया जाय। ज्ञात हो कि डॉक्टर चंद्रा बक्सर के प्रसिद्ध डॉक्टर अखौरी जी के नाती और आईएएस नितिन चंद्रा के बेटे हैं। कार्यक्रम में लगभग सभी वक्ताओं का केंद्र बिंदु मास्टर अविनाश और उनकी उपलब्धि ही रही।

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉक्टर शशांक शेखर, कप्तान धर्म राज सिंह, कैप्टन इंटरनेशनल स्विमर  विजेंद्र राय, ददन सिंह, मिथिलेश सिंह, विपिन बिहारी चक्की अध्यक्ष, सूबेदार मेजर जे पी सिंह, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन संतोष सिंह, पेंशन डायरेक्टर राजबली सिंह, तारा बाबू, फुल बदन सिंह, ददन सिंह, शिवमंगल सिंह कोषाध्यक्ष ,आर एन मिश्रा उपसभापति, दया शंकर यादव, हरिशंकर सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, अवध यादव, सी पी पाठक, राजेश्वर सिंह, जगदीश सिंह नवानगर अध्यक्ष, जयराम सिंह, शिवमुनि राय, सुभाष यादव, हृदयनारायण, जनार्दन सिंह, नारद मुनि सिंह, राम इकबाल, पारस नाथ राय, सुरेंद्र सिंह, मोहन यादव, सुभाष मिश्रा, सुरेंद्र सिंह के अलावे सैकड़ों साथियों तथा गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

वीडियो देखें :

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button