POLITICS

पूर्व मंत्री संतोष निराला ने किया “सुशासन के सार आपके द्वार” कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में बिहार नई ऊँचाइयों को छू रहा है, 'नहीं थमेगी विकास की रफ्तार, फिर से एनडीए सरकार’ :  संतोष निराला 

न्यूज़ विज़न।  बक्सर 

रविवार को राजपुर विधानसभा 202 (सु.) क्षेत्र के इटाढ़ी एवं राजपुर प्रखण्ड अंतर्गत ईटाढ़ी, अतरौना एवं तियरा पंचायतों में “सुशासन के सार आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मंत्री माननीय संतोष कुमार निराला की अगुवाई में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं ने प्रत्येक घर पहुंचकर 2005 के बाद बदलता बिहार और न्याय के साथ विकास के “20 साल बेमिसाल” पुस्तक प्रदान की और बिहार में हुए ऐतिहासिक बदलावों पर आमजन से चर्चा की। साथ ही “2025 फिर से नीतीश” स्लोगन से युक्त स्टीकर भी प्रत्येक घर के दरवाजे पर चिपकाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आम जनता को समर्पित महत्वपूर्ण उपलब्धियों को उल्लेख किया गया है।

 

नीतीश कुमार के मुख्य उपलब्धियों में 01 करोड़ 67 लाख उपभोक्ताओं को 125 यूनिट निःशुल्क बिजली की सुविधा। 400 रुपये की जगह प्रतिमाह 1100 रुपये सामाजिक सुरक्षा पेंशन। सात निश्चय – 2 के तहत घोषित 20 (10+10) लाख नौकरी और रोजगार की जगह 50 लाख (12+38) लाख नौकरी और रोजगार। अब अगले 05 साल में युवाओं के लिए 01 करोड़ नौकरी एवं रोजगार देने का संकल्प। इस अवसर पर निराला ने कहा कि 2005 के बाद बिहार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में न्याय के साथ विकास का अद्वितीय दौर देखा है। आज बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और सामाजिक सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में बिहार नई ऊँचाइयों को छू रहा है। आगामी चुनाव में जनता ‘नहीं थमेगी विकास की रफ्तार, फिर से एनडीए सरकार’ के संकल्प के साथ माननीय नीतीश कुमार जी को पुनः आशीर्वाद देगी।

 

कार्यक्रम में स्थानीय जनता का उत्साह और समर्थन देखने योग्य रहा। बड़ी संख्या में लोग इस जनसंपर्क अभियान से जुड़े और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बबन चौधरी,  संजय पटेल, जितेन्द्र सिंह BLA 01, प्रखण्ड अध्यक्ष विजय कुशवाहा, फुटुचन कुशवाहा, टूना राम, सुगन्ध राम, अनिरुद्ध तिवारी, उपेन्द्र राम, मदन कुशवाहा, अशोक कुमार बिंद, राम अवधेश सिंह, सुरेमन राम, प्रमोद कुशवाहा, नामेश्वर चंद्रवंशी, मुन्ना राम, उमेश कुशवाहा, विजय सिंह, रामाशंकर सिंह, वीरेन्द्र कुशवाहा , मुंशी राम, दोकड़ी राम, विनोद साह आदि एनडीए समर्पित साथी मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button