पूर्व मंत्री सह राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने डिज्नीलैंड मेले का फीता काटकर किया शुभारंभ
बक्सर चरित्रवन बिजली कार्यालय के सामने मनोरंजन का महाकुंभ : डिज्नीलैंड मेला बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए बना आकर्षण का केंद्र


न्यूज़ विज़न। बक्सर
शहर के चरित्रवन बिजली कार्यालय के सामने रविवार को न्यू जय माँ भवानी डिज्नीलैंड मेला का विधिवत पूजा-अर्चना के बाद भव्य उद्घाटन किया गया। उद्घाटन पूर्व मंत्री सह राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में संतोष कुमार निराला ने कहा कि ठंड का मौसम और विद्यालयों की छुट्टियों के समय इस तरह के मेले बच्चों के साथ-साथ पूरे परिवार के लिए मनोरंजन का बेहतरीन साधन होते हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला न सिर्फ लोगों को खुशियां देगा, बल्कि इससे लगभग 50 से अधिक लोगों को रोजगार भी मिलेगा। क्रिसमस, नववर्ष और मकर संक्रांति जैसे पर्वों के दौरान यह मेला शहरवासियों के लिए आनंद और उत्साह का केंद्र बनेगा।
आधुनिक झूलों से सजा डिज्नीलैंड मेला
आयोजकों ने बताया कि इस वर्ष मेले में आधुनिक और अत्याधुनिक झूलों की खास व्यवस्था की गई है, जो लोगों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेंगे। मेले में टावर झूला, ब्रेक झूला, अजमेरी नाव झूला, ड्रैगन झूला, तोड़ा-तोड़ा झूला, मिक्की माउस राइड सहित बच्चों के लिए कई अन्य आकर्षक झूले लगाए गए हैं। इन झूलों पर बच्चे ही नहीं, युवा और बड़े भी भरपूर आनंद उठा सकेंगे। मेले में मीना बाजार की सुंदर व्यवस्था की गई है, जहां लोग खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा खाने-पीने के लिए स्वच्छ और आकर्षक स्टॉल लगाए गए हैं, जहां विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध हैं। मेले के आयोजक छोटू कुमार ने बताया कि लगाए गए अधिकांश झूले बक्सर जिले में पहली बार आए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक ऐसे झूले लोग बड़े शहरों में ही देखा करते थे, लेकिन न्यू जय माँ भवानी डिज्नीलैंड मेला बक्सरवासियों के लिए वही अनुभव यहीं लेकर आया है। यह मेला बच्चों से लेकर बड़ों तक, पूरे परिवार के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा।
शहरवासियों को मिलेगा यादगार अनुभव
आयोजकों का दावा है कि यह मेला बक्सर शहरवासियों को मनोरंजन, खरीदारी और स्वादिष्ट व्यंजनों का एक अनोखा और यादगार अनुभव प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में अरुण सिंह (जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ), जितेंद्र सिंह, विनय सिंह, विमलेंद्र बबलू, टुन्ना राम, अनिरुद्ध तिवारी, उमेश जी, मलेट्री साहब, माणिक कृष्ण समेत कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।





