पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को सम्मान पूर्वक दी गयी विदाई, नये पदाधिकारी का भव्य स्वागत
संयुक्त कृषि भवन में विदाई व स्वागत समारोह आयोजित




न्यूज़ विज़न। बक्सर
संयुक्त कृषि भवन, बक्सर के सभागार में सोमवार को एक भावपूर्ण विदाई सह सम्मान एवं स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।






मौके पर जिले के पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, सहायक निदेशक (शस्य) भूमि संरक्षण संजू लता, तथा उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आशीष कुमार को सम्मानित करते हुए जिले से विदाई दी गई। इन चारों अधिकारियों का विभागीय स्थानांतरण हो चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भावभीनी शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सराहना की।

अविनाश शंकर, जिन्होंने जिले में जिला कृषि पदाधिकारी के रूप में उल्लेखनीय योगदान दिया, अब पटना जिले में जिला कृषि पदाधिकारी का पदभार संभालेंगे। उनके नेतृत्व में बक्सर जिले में कई कृषि योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ और किसानों को नई तकनीकों एवं योजनाओं से जोड़ने में विभाग सफल रहा। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का भी पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने बक्सर जिले में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के किसान तक पहुँचना चाहिए। इसके लिए हम सभी को एक टीम की तरह समर्पित भाव से कार्य करना होगा। हमारा लक्ष्य यह होना चाहिए कि बक्सर जिला कृषि के क्षेत्र में राज्य में अव्वल श्रेणी में गिना जाए।” उन्होंने किसानों को तकनीक आधारित खेती की ओर प्रेरित करने तथा विभागीय योजनाओं की पारदर्शी एवं त्वरित क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
समारोह में कृषि विभाग के अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। इनमें संजय कुमार श्रीवास्तव, रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार राय, राजीव रंजन, अमरेश राय, अजय कुमार सिंह के साथ-साथ प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे। सभी ने पूर्व पदाधिकारियों के साथ बिताए गए अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। अंत में कार्यक्रम का समापन सभी आगंतुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

