ईवीएम-वीवीपैट वेयरहाउस का जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया मासिक निरीक्षण


न्यूज़ विज़न। बक्सर
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार बुधवार को प्रखंड परिसर स्थित EVM–VVPAT वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी बक्सर डॉ. विद्यानंद सिंह तथा पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य ने संयुक्त रूप से किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वेयरहाउस में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय सभी मानकों और सुरक्षा-व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की। सर्वप्रथम वेयरहाउस की भौतिक सुरक्षा, मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षा बल, प्रवेश-निकास व्यवस्था एवं ताला-सील की स्थिति का परीक्षण किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने वेयरहाउस में स्थापित CCTV कैमरों की कार्यशीलता, रिकॉर्डिंग सिस्टम तथा मॉनिटरिंग व्यवस्था की जांच की। सभी कैमरों की स्थिति, एंगल और बैकअप सिस्टम को परखा गया ताकि भविष्य में किसी भी तरह की निगरानी में बाधा न आए।
साथ ही वेयर हाउस में लगाए गए अग्निशमन यंत्रों (Fire Extinguishers) की स्थिति, समय-समय पर सर्विसिंग, इमरजेंसी में उपयोग की क्षमता जैसी महत्वपूर्ण बातों का निरीक्षण किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया कि वेयरहाउस में नियमित साफ-सफाई, बिजली आपूर्ति, बैकअप सिस्टम और परिसर की समुचित देखभाल निश्चित रूप से सुनिश्चित की जाए।
इस दौरान तकनीकी सुविधाओं की उपलब्धता, उपकरणों की सुरक्षा एवं रख-रखाव व्यवस्था को और मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया। निरीक्षण प्रक्रिया में भूमि सुधार उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित कई अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने हेतु निरीक्षण कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई।





