प्रत्येक सोमवार व शुक्रवार को नगर परिषद कार्यालय में लगेगा जनता दरबार
जनता दरबार में लोग नगर परिषद से संबंधित समस्याओं को लेकर दर्ज करा सकते हैं शिकायत


न्यूज विजन। बक्सर
नगर परिषद क्षेत्र की जनता के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें शिकायत दर्ज कराने के लिए चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘सात निश्चय पार्ट-3’ के दिशा-निर्देशों के आलोक में और शहरी नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से नगर परिषद बक्सर ने एक नई और महत्वपूर्ण पहल करने जा रही है। नगर परिषद प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब आम नागरिकों की समस्याओं को सुनने और उनके त्वरित समाधान हेतु नियमित रूप से जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा।
नगर परिषद कार्यापालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सप्ताह में दो दिन निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक नगर परिषद कार्यालय, बक्सर में जनता दरबार लगाया जाएगा। जनता दरबार में नगर परिषद क्षेत्र की लोग साफ-सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, आवास योजना, होल्डिंग टैक्स, जन्म-मृत्यु प्रमाण-पत्र समेत अन्य नागरिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
ईओ ने कहा कि शिकायतों का सीधा और पारदर्शी तरीके से समाधान किया जाएगा। ‘सात निश्चय पार्ट-3’ के तहत प्रशासन का प्रयास है कि जनता को अपनी शिकायतों के लिए बार-बार कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। नगर परिषद बक्सर, क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील किया है कि यदि उन्हें नगर परिषद से जुड़ी कोई भी समस्या है तो वे निर्धारित दिनों और समय पर कार्यालय उपस्थित होकर अपनी बात रखें, ताकि नियमानुसार उसका समाधान किया जा सके।





