आजादी के 79 साल बाद भी डुभा गांव में नहीं बनी पक्की सड़क, ग्रामीणों ने विधायक, सांसद एवं मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देकर जताया विरोध




न्यूज़ विज़न। बक्सर
जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत गंगौली पंचायत के डुभा गांव में सड़क निर्माण की वर्षों पुरानी मांग पूरी न होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। आजादी के 79 साल बाद भी मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़क का पक्कीकरण न होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गांव से लेकर डुमरांव अनुमंडल एवं जिला मुख्यालय में पोस्टर लगाकर स्थानीय सांसद, विधायक और मुख्यमंत्री को ‘श्रद्धांजलि’ अर्पित की।









ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता बड़े-बड़े वादे करते हैं, लेकिन जीतने के बाद गांव की ओर मुड़कर नहीं देखते। बरसात के मौसम में कीचड़ और जलजमाव के कारण गांव में आना-जाना बेहद मुश्किल हो जाता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई, मरीजों की आवाजाही और रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित होता है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्षों से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।






इस तरह का विरोध प्रदर्शन जिले में चर्चा का विषय बन गया है। लोग इसे नेताओं के वादाखिलाफी के खिलाफ एक मजबूत संदेश मान रहे हैं। वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जानकारी ली जा रही है और शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

