भू समाधान पोर्टल पर एंट्री नहीं करने वाले थानाध्यक्ष मुफस्सिल एवं राजपुर से स्पष्टीकरण
डीएम ने असामाजिक तत्वों के विरूद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 126 के तहत निरोधात्मक एवं बंध पत्र की कार्रवाई करने का दिया निर्देश




न्यूज़ विज़न। बक्सर
सोमवार को डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, विद्यालय परिवहन समिति, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना की बैठक, भू-विवाद, मद्य निषेध, खनन टास्क फोर्स, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार के तहत कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गई।








भू समाधान पोर्टल पर आवेदन की प्रविष्टि एवं निष्पादन की थानावार समीक्षा के क्रम में पाया गया कि अनुमंडल बक्सर सदर अंतर्गत मुफस्सिल थाना, राजपुर थाना, नगर थाना बक्सर एवं अनुमंडल डुमरांव अंतर्गत कृष्णाब्रह्म थाना, बगेन गोला थाना, मुरार थाना की प्रगति असंतोषजनक है। जिलाधिकारी द्वारा संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि आवेदनों की प्रविष्टि करते हुए शत प्रतिशत निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। भू समाधान पोर्टल पर एंट्री नहीं करने के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना एवं राजपुर थाना से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेंगे। साथ ही प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से जनता दरबार का आयोजन करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवाद का निराकरण कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। भूमि विवाद से संबंधित कोई भी विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित अंचलाधिकारी एवं संबंधित थानाध्यक्ष पर कठोर अनुशासनिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को प्रत्येक सप्ताह में एक दिन एक थाने में उपस्थित रहकर भूमि विवाद का अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।
सभी नीलाम पत्र पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि थानाध्यक्ष से समन्वय स्थापित करते हुए नीलाम पत्र वादों में B/W एवं D/W की कारवाई सुनिश्चित कराएंगे। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के क्रम में कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि अनुरक्षण अवधि वाले पथों की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। माह मार्च 2025 में हेलमेट जांच अभियान में आद्यौगिक थाना, नगर थाना, बक्सर, डुमराँव थाना, कृष्णाब्रह्म थाना, ब्रह्मपुर थाना, नया भोजपुर ओ०पी० थाना, नैनीजोर थाना, तिलक राय का हाता थाना द्वारा शमन की गई राशि शून्य है। जिलाधिकारी द्वारा रैंडम तरीके से हेलमेट जांच अभियान चलाने हेतु संबंधित थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया।




लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम के तहत सेवा प्रदायगी की समीक्षा के क्रम में सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए ससमय आवेदनों को निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही लोक सेवा केंद्र पर ऑफलाइन आवेदन भी प्राप्त कर उसका ससमय निष्पादन करेंगे। जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि हिट एंड रन मुआवजा योजना में शत प्रतिशत आवेदन को जी०आई०सी० भेजने हेतु कारवाई करेंगे तथा नन हिट एंड रन मुआवजा योजना में आवेदकों से संपर्क कर उन्हें न्यायाधिकरण में भेजने, ऑनलाइन आवेदन कराने में सहायता प्रदान करेंगे। मद्य निषेध के कार्यों की समीक्षा के क्रम में अधीक्षक मद्य निषेध बक्सर को अवैध शराब जप्ती हेतु गहन जाँच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर एवं डुमरांव को आगामी मुंडन, तनाव इत्यादि अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर सदर एवं डुमरांव को निर्देश दिया गया कि असामाजिक तत्वों के विरू़द्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 126 के तहत निरोधात्मक एवं बंध पत्र की कारवाई करें।

