बिजली चोरी में पांच के खिलाफ एफआईआर दर्ज, 2.13 लाख का ठोका जुर्माना
बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों की टीम ने शहर में की सघन छापेमारी


न्यूज विजन। बक्सर
उर्जा चोरी पर अंकुश लगाने के लिए बिजली कंपनी की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बीते शुक्रवार को दल का गठन अन्य शहर के विभिन्न हिस्सों में सघन छापेमारी की गई। छापेमारी का नेतृत्व अन्य रहे कनीय अभियंता अभिषेक सक्सेना ने बताया कि बिजली चोरी करते हुए पांच लोग पकड़े गए, जिन पर 213108 रुपए का जुर्माना लगाते हुए आदर्श थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
उन्होंने बताया कि सुरज कुमार गुप्ता का मुनीम चौक स्थित मोबाइल दुकान की जांच में पाया गया कि बिना किसी वैध विद्युत कनेक्शन के टोका फंसा बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इन पर 51149 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। वहीं गोला बाजार निवासी रामजी प्रसाद के घरेलु परिसर के जांच में पाया गया कि विद्युत बिल बकाया के चलते कनेक्शन काट दिया गया था। बिना बकाया राशि जमा किए अवैध रूप से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इन पर दस हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। गोला बाजार के ही सौकत अली के घरेलू परिसर में पाया गया कि बकाया के चलते कनेक्शन काट दिया गया था। ये बिना बकाया बिल जमा किए गलत तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे थे। इन पर 36483 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
गोला बाजार के मनवर अली भी अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते पकड़े गए, जिन पर 45625 रुपए का जुर्माना लगाया गया। सिद्धनाथ घाट सब जेल के पास मनोज कुमार दुबे के घरेलू परिसर के जांच में पाया गया कि बकाया के कारण कनेक्शन काट दिया गया था। लेकिन, बिना बकाया जमा किए गलत ढंग से बिजली का उपयोग किया जा रहा है। इन पर 69851 रुपए का जुर्माना लगाया गया है। उपरोक्त सभी पांच लोगों पर बिजली चोरी के मामले में आदर्श नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।





