बिहार में बिजली उपभोक्ताओं को नितीश सरकार की बड़ी सौगात, 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त
जदयू नेता श्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री का जताया आभार, बताया ऐतिहासिक कदम




न्यूज़ विज़न। बक्सर
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को प्रदेश की जनता को एक ऐतिहासिक तोहफा दिया। उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल के माध्यम से घोषणा की कि 1 अगस्त 2025 से बिहार के घरेलू उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह मुफ्त मिलेगी। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से राज्य के करीब 1 करोड़ 67 लाख परिवारों को सीधा लाभ होगा। इस फैसले का स्वागत करते हुए जदयू बिहार के प्रदेश महासचिव सह प्रमंडल प्रभारी, मीडिया सेल श्याम जी वर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कहा कि “हमारे नेता नीतीश कुमार जी हमेशा हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैं। 125 यूनिट बिजली फ्री करने का उनका यह कदम बेहद सराहनीय है, जिससे गरीब, मध्यवर्ग और आम लोगों को राहत मिलेगी।






बिजली मुफ्त के साथ हरित ऊर्जा की भी पहल
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि सरकार की प्राथमिकता शुरू से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराना रही है। अब सरकार निःशुल्क बिजली और हरित ऊर्जा के युग में कदम रख रही है। उन्होंने बताया कि यह निर्णय महंगाई से जूझ रही आम जनता के लिए आर्थिक राहत तो देगा ही, साथ ही ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी है कि जुलाई महीने के बिजली बिल से ही यह योजना लागू कर दी जाएगी। इसके अलावा आने वाले तीन वर्षों में राज्य में करीब 10,000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ सालों में सभी घरेलू उपभोक्ताओं की सहमति से उनके घरों की छतों या नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे।

गरीबों के लिए मुफ्त सौर संयंत्र, अन्य उपभोक्ताओं को वित्तीय मदद
सरकार ने कुटीर ज्योति योजना के तहत अत्यंत गरीब परिवारों को उनके घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए पूरा खर्च उठाने का भी ऐलान किया है। अन्य उपभोक्ताओं को भी सौर संयंत्र लगाने में सरकार की ओर से पर्याप्त वित्तीय सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और पर्यावरणीय संतुलन व टिकाऊ विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
मुख्यमंत्री का संदेश : सामाजिक न्याय और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने अपने X पोस्ट में लिखा है कि हमारी सरकार शुरुआत से ही सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध रही है। अब हम एक कदम और आगे बढ़कर निःशुल्क बिजली और हरित ऊर्जा के युग में प्रवेश कर रहे हैं। यह निर्णय आम जनता की जेब पर असर डालने वाली महंगाई को कम करने के साथ-साथ ऊर्जा सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।

